पोकरण (जैसलमेर). जिले के बिलिया गांव में खेत में बनी डिग्गी में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस जानकारी के अनुसार उपेन्द्र सिंह अपने खेत में कार्य कर रहा था. जिसपर युवक प्यास लगने पर पानी की डिग्गी में पानी पिने पहुंचा.
जहां पैर फिसलने से युवक पानी में डूब गया. जिसे परिजनों ने उसे तत्काल बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जैसलमेर : कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस की चुनौती का सामना करने के लिए कितना तैयार है चिकित्सा विभाग
जिले में अस्पताल प्रबंधन कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस की चुनौतियों का सामना करने के लिए क्या तैयारियां कर रहा है. यह जानने के लिए हमने बात की डॉ वीके वर्मा से.
पढ़ें: shushant singh rajput case: सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, सु'शांत' की जयपुर से जुड़ी हैं खास यादें
इस दौरान डॉक्टर वर्मा ने बताया की तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिशुरोग विशेषज्ञ, फिजिशियन सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक रखकर सभी आवश्यक तैयारियां कर दी गई हैं.
इसके लिए अस्पताल में 20 बैड का बच्चों के लिए एक अलग से कोविड वार्ड स्थापित कर दिया गया है. जिसमें सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप लाइन उपलब्ध है. डॉ. वर्मा ने कहा कि उनका मानना है कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित नहीं होंगे. क्योंकि उनका इम्युनिटी सिस्टम बेहतर होता है.