पोकरण (जैसलमेर). शहर के जैसलमेर रोड स्थित रहवासी मकान में गुरुवार की दोपहर को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा परिजनों को सूचित किया.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर रोड स्थित नबू खां मार्केट में विरेन्द्र सिंह पुत्र अगरसिंह (30) निवासी धौलिया किराए के मकान में रह रहा था. गुरुवार की दोपहर को विरेंद्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- डूंगरपुर: रात को खाना खाकर सोया बेटा सुबह पेड़ से फंदे पर लटका मिला, फैली सनसनी
इस संबंध में स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने पर उन्होंने पोकरण पुलिस को सूचित किया. जिस पर थानाधिकारी माणकराम विश्नोई, खेतसिंह बड़ोडा गांव तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया तथा परिजनों को सूचित किया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.