जैसलमेर. शुक्रवार को देश में केमिस्ट दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में जैसलमेर के केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले राजकीय जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला, सीएमएचओ डॉ. बी.के. बारूपाल, पीएमओ डॉ.बी.एल. बुनकर ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की.
सभी अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया और उसके बाद शिविर की विधिवत शुरुआत की गई. केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया ने बताया कि केमिस्ट दिवस पर जिले के कुल 25 दवा व्यवसायियों ने रक्तदान किया और साथ ही भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए.
पढ़ेंः उदयपुर में 21 से 30 सितंबर तक होगा शिल्पग्राम महोत्सव, राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे उद्घाटन
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से जिला प्रशासन और विभिन्न माध्यमों द्वारा रक्तदान के प्रति चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों के चलते कई संस्थाएं और रक्तदाता सामने आ रहे हैं. जिससे जिला रक्तकोष में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहता है. राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को रक्त की कमी से छुटकारा मिल गया है और उन्हें रक्त के लिए इधर-उधर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती.