ETV Bharat / state

ये गाना आपमें ऊर्जा भर देगा...जयपुर के युवाओं ने Etv Bharat के जरिए कोरोना वॉरियर्स को किया समर्पित - वाकिफ होगा इनमें चिकित्साकर्मी

जयपुर के कुछ युवकों ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जयपुर की ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर एक गाना तैयार किया है. इस टीम ने अपने इस गाने को ईटीवी भारत के जरिए पूरे राजस्थान को समर्पित किया है ताकि, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों तक यह मैसेज आसानी से पहुंच सके. लोग एकजुट होकर लड़े और कोरोना जैसी महामारी पर विजय हासिल कर सके.

Corona virus, कोरोना वायरस
जयपुर के युवाओं ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों को समर्पित किया गाना.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:53 AM IST

जयपुर. कोरोना वॉरियर्स के नाम से इस वक्त शायद ही कोई शख्स ना वाकिफ होगा, इनमें चिकित्साकर्मी, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को अमल में लाकर लोगों को अनुशासन के दायरे में रखने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल है. राजधानी जयपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में इन खाकी वालों के हौसले में इजाफा करने के लिए जयपुर के कुछ युवाओं ने पहल करते हुए एक गीत की रचना की है. इस गाने के बोल हैं...

जयपुर के युवाओं ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों को समर्पित किया गाना
"तू छोड़ ना उम्मीदों का दामन, ना भर मन में व्यर्थ विषाद.मरघट के सन्नाटे से ही फिर, गूंज उठेगा ब्रह्मनाद"ये बोल हैं जो गीत के मुखड़े में इसकी भावना को उजागर करते हैं. राजस्थान पुलिस की जयपुर ग्रामीण शाखा के साथ मिलकर तैयार किए गए इस गीत की रचना के जरिए भयावह महामारी से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. इस गीत को बनाने वाली टीम का कहना है कि इसके जरिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और हर भारतीय तक परिकल्पना के जरिए सबके हौसले मजबूत होंगे.कोरोना के खिलाफ रचित इस गीत के पीछे जयपुर पुलिस में कार्यरत उपाधीक्षक सुनील शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण है. उनके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की वजह से हमारे जीवन में निराशाओं का माहौल तैयार हुआ है जिसके लिए राष्ट्र को एक गीत समर्पित करने का उनके मन में विचार आया.

ये भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से इसे तैयार किया. गीत की परिकल्पना के पीछे आने वाले अनुराग सोनी ने बताया कि कोरोना का इलाज सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग में है ऐसे में यह गीत सबके लिए एक सकारात्मक संदेश का संचार करेगा. इस टीम ने अपने इस गाने को ईटीवी भारत के जरिए पूरे राजस्थान को समर्पित किया है ताकि, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों तक यह मैसेज आसानी से पहुंच सके. लोग एकजुट होकर लड़े और कोरोना जैसी महामारी पर विजय हासिल करें.

जयपुर. कोरोना वॉरियर्स के नाम से इस वक्त शायद ही कोई शख्स ना वाकिफ होगा, इनमें चिकित्साकर्मी, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को अमल में लाकर लोगों को अनुशासन के दायरे में रखने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल है. राजधानी जयपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में इन खाकी वालों के हौसले में इजाफा करने के लिए जयपुर के कुछ युवाओं ने पहल करते हुए एक गीत की रचना की है. इस गाने के बोल हैं...

जयपुर के युवाओं ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों को समर्पित किया गाना
"तू छोड़ ना उम्मीदों का दामन, ना भर मन में व्यर्थ विषाद.मरघट के सन्नाटे से ही फिर, गूंज उठेगा ब्रह्मनाद"ये बोल हैं जो गीत के मुखड़े में इसकी भावना को उजागर करते हैं. राजस्थान पुलिस की जयपुर ग्रामीण शाखा के साथ मिलकर तैयार किए गए इस गीत की रचना के जरिए भयावह महामारी से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. इस गीत को बनाने वाली टीम का कहना है कि इसके जरिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और हर भारतीय तक परिकल्पना के जरिए सबके हौसले मजबूत होंगे.कोरोना के खिलाफ रचित इस गीत के पीछे जयपुर पुलिस में कार्यरत उपाधीक्षक सुनील शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण है. उनके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की वजह से हमारे जीवन में निराशाओं का माहौल तैयार हुआ है जिसके लिए राष्ट्र को एक गीत समर्पित करने का उनके मन में विचार आया.

ये भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन

उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से इसे तैयार किया. गीत की परिकल्पना के पीछे आने वाले अनुराग सोनी ने बताया कि कोरोना का इलाज सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग में है ऐसे में यह गीत सबके लिए एक सकारात्मक संदेश का संचार करेगा. इस टीम ने अपने इस गाने को ईटीवी भारत के जरिए पूरे राजस्थान को समर्पित किया है ताकि, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों तक यह मैसेज आसानी से पहुंच सके. लोग एकजुट होकर लड़े और कोरोना जैसी महामारी पर विजय हासिल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.