जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में शनिवार देर रात एक महिला कार चला रही थी इसी दौरान कुछ सामने खड़ी दूसरी कारों को टक्कर मार दी. क्षतिग्रस्त हुई कार के मालिक और स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो महिला ने कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया.
लोगों का आरोप है कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है उनकी बजाय आरोपी महिला का ही पक्ष ले रही है पुलिस. मौके पर जमा हुए लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस पर लोगों ने लाठियां चलाने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ. सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होने और मामला बढ़ने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराने की कोशिश की. लोग देर रात तक कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि झूठी सांत्वना देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला-
स्थानीय लोगों के अनुसार सोडाला थाना इलाके में सुशीलपुरा पुलिया के पास एक महिला कार चला रही थी. इस दौरान सड़क पर खड़ी कारों समेत अन्य वाहनों को महिला ने अपनी कार से टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों और कार मालिकों ने महिला को रोकने की कोशिश की तो महिला फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया.
ये भी पढ़ें: रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर
आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों पर लाठियां चलाई हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस के अधिकारियों को भी बताया कि पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की और सुनवाई भी नहीं की. केवल एक तरफा कार्रवाई की गई है. लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.