रेनवाल (जयपुर). कस्बे में मुंबई से घर लौटी वृद्धा की मौत के बाद परिवार के अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं. दो दिन पहले महिला अपने परिवार के 4 लोगों के साथ घर लौटी थी. इसके बाद चिकित्सा विभाग के द्वारा सभी की स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. शुक्रवार सुबह महिला की अचानक तबियत बिगड़ी और कुछ देर बाद ही मौत हो गई. हांलाकि परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश से एक करोड़ नौकरियों की संभावना : अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
वैसे स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए जयपुर से टीम बुलाकर परिवार के चारों लोगों के सैंपल लिए हैं. महिला को कुछ लोगों की मौजूदगी में दफना दिया गया है. वहीं रेनवाल और लालासर में गुरुवार को कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कटेंनमेंट जोन में घर-घर सर्वे कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की है. चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि शहर में 20 टीम बनाकर 960 घरों में 6079 लोगों की स्क्रेनिंग की गई है. साथ ही मोबाइल ओपीडी चलाई गई है.
यह भी पढ़ें- जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
गुरुवार को शहर में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 30 और लालासर में 13 लोगों के सेंपल लिए गए थे, जिनकी अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है. कटेंनमेंट जोन में पुलिस 24 घंटे सख्ती से निगरानी करती नजर आ रही है. एक किलोमीटर क्षेत्र को सील किया गया है. किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने से राेका जा रहा है.