जयपुर. राजस्थान के तापमान में आंशिक उछाल होने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ जिलों में एक से दो डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने से अगले सप्ताह सर्दी रफ्तार पकड़ेगी. वहीं, बादलों की आंशिक आवाजाही रहने की भी मौैसम विभाग ने संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि 17 दिसंबर से तापमान में ओर अधिक गिरावट हो सकती है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15-16 दिसंबर को प्रदेश के कुछ भागों में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में आगामी दो से तीन दिन में विशेष परिवर्तन देखा जा सकता है. 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने के आसार है.
पढ़ें : सिरोही में कड़ाके की ठंड जारी, माउंट आबू में तापमान पहुंचा 1 डिग्री के पास
प्रदेश में अगले तीन दिन हाड़ कंपाने वाली गलनभरी सर्दी से लोगों को राहत मिलने वाली है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरी सर्द हवा की प्रदेश में अभी दस्तक नहीं होने पर तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार रात भी प्रदेश के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर राज्यों के कई इलाकों में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश के मौसम पर भी जल्द पड़ने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले सप्ताह से बर्फबारी के चलते प्रदेश में उत्तरी सर्द हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहने के आसार है. आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.