जयपुर. अर्धनग्न कर अश्लील वीडियो बनाने और मारपीट कर मॉब लिंचिंग करने के आरोपी में मुख्य आरोपी राजेश कनोजिया को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही इसी प्रकरण से जुड़े अन्य तीन आरोपी गौरव यादव, नरेंद्र भार्गव और श्रवण सिंह को भी पुलिस पहले ही दबोच चुकी है. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने प्रेसवार्ता कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया.
डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है और बताया है कि उसके साथ आरोपियों ने एक रेस्टोरेंट में अर्द्धनग्न कर उसका अश्लील वीडियो बनाया. साथ ही उस वीडियो को वहां मौजूद लोगों को दिखाकर वायरल कर दिया. इसके अलावा ऊट-पटांग सवाल करते हुए अपशब्द कहे. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन कर आरोपीयों को धर दबोचा.
पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास...एक लाख का जुर्माना
गठित विशेष टीम के सदस्यों की ओर से जयपुर शहर और आस-पड़ोस में मुलजिम की सघनता से तलाश करते हुए वांछित आरोपी गौरव यादव, नरेंद्र भार्गव और श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया. तो वहीं प्रकरण में वांछित मुलजिम राजेश कनौजिया की तलाश सरगर्मी से काफी जगह पर की गई.
बता दें कि आरोपी ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय में लगा दी थी. मगर न्यायालय की ओर से अग्रिम जमानत याचिका आईओ द्वारा पैरवी कर खारिज करवाई गई. तत्पश्चात उच्च न्यायालय द्वारा अभियुक्त की जमानत को डिस्पोज कर दी गई. जिस पर अभियुक्त राजेश कनोजिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जप्त किया गया.