चौमू (जयपुर). हरमाड़ा थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी के मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू चौहान, सत्य प्रकाश परमार, मोहनलाल जाट, गणेश, सलीम मोहम्मद, प्रेम उज्जवल को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदातें कुबूल की हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए वाहन बरामद कर लिए. पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है. थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार चोरी की बाइक और एक मैजिक टेंपो बरामद किया है. सभी आरोपी हरमाड़ा इलाके में दिन में रेकी करते थे और बाद में मौका देख कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
पढ़ें: झुंझुनू में लाखों की चोरी को अंजाम देकर भाग रहे चोर को पुलिस ने तत्परता से दबोचा
लाखों रुपए के साथ चोर को दबोचा
झुंझुनू जिला पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान नगद और जेवरात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 2 लाख 43 हजार 507 रुपए नगद और 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ढिगाल की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को शक होने पर रोका गया. इसके बाद युवक से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुनिल पुत्र रामसिंह, उम्र 19 साल निवासी भराला, थाना सदर नीमकाथाना, जिला सीकर होना बताया.
युवक से बाइक के कागजात और लाइसेंस के बारे में पूछा गया, तो उसने इसका जवाब नहीं दिया. इसके बाद युवक की तलाशी ली गई, तो युवक के पास एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए मिले.