जयपुर. 7 फरवरी के साथी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है और इस खास मौके पर फूल देकर लोग अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. जाहिर है कि फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. फिर चाहे बात कपल्स हो या फिर किसी और की. हर कोई चाहता है कि सामने वाले से अपने दिल की बात जरूर करें.
![Rose Day 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rosedaycelebration_06022023225950_0602f_1675704590_851.jpg)
प्यार के इस हफ्ते के पहले दिन गुलाब देकर Rose Day सेलिब्रेट किया जाता है. जिसका मायना भावनाओं के इजहार से जुड़ा हुआ है. इस मौके पर एक-दूसरे को रोज देकर प्यार जाहिर किया जाता है. हालांकि, बीते कुछ समय से रोज डे के दिन गुलाब के साथ ही गिफ्ट देने का भी चलन तेजी से बढ़ गया है. बाजार में रोज डे से जुड़ी एक्सेसरीज भी मौजूद है.
पढ़ें- Rose Day 2023: रोज डे एक! फूल के रंग बेशुमार, जानें कौन सा गुलाब उन तक पहुंचाएगा आपका पैगाम
![Rose Day 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rosedaycelebration_06022023225950_0602f_1675704590_447.jpg)
जानिए किस कीमत के हैं गुलाब- प्यार का इजहार हर शख्स पर लागू होता है. यह भी जाहिर है कि प्यार के पहले हफ्ते में सेलिब्रेट किए जाने वाले रोज डे पर गुलाब देकर अपने दिल की बात करने का हक सभी को है. गुलाबी शहर जयपुर में दुकानों पर रोज डे को लेकर तैयारियां एक दिन पहले ही मुकम्मल कर दी गई थी. व्यापारियों ने अलग-अलग बजट के हिसाब से डिमांड को देखकर गुलाब के फूलों को पैकेजिंग में तैयार कर दिया.
![Rose Day 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rosedaycelebration_06022023225950_0602f_1675704590_498.jpg)
गुलाब की कीमत की बात करें तो, इस बार 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक एक गुलाब बेचे जाने की तैयारी की गई है. वहीं गुलाब के बुके की शुरुआत ही 250 रुपए से होगी. इसके अलावा अलग-अलग रंग के गुलाब और उनसे बने बुके को लेने पर उसी के मुताबिक कीमत अदा करने की बात सामने आई है. रोज डे को लेकर तैयारियों के बीच जयपुर में देश भर से गुलाब निर्यातकों ने सप्लाई भेजी है.
पढ़ें- Rose Day 2023 : डेट पर जाने के पहले ऐसे करें तैयारी, गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा
आर्टिफिशियल गुलाब भी चलन में- साल 2023 में रोज डे की तैयारियों के बीच अलग-अलग तरह की ऐससरिज भी बाजार में है. जोरदार खुशबू से महकता गुलाब हालांकि तोहफा देने के लिए पहले मुकाम पर है, लेकिन आर्टिफिशियल गुलाब का ट्रेंड भी बीते कुछ सालों से बढ़ा है. दरअसल असली गुलाब के जल्द मुरझा जाने की वजह से प्रेमी जोड़ों ने आर्टिफिशियल गुलाब की खरीद की ओर रुझान रखा है. जहां महकते परफ्यूम के जरिए इन गुलाबों को अपने अजीज दिल लोगों के हाथ में देने तक जलवा बरकरार रहता है. आर्टिफिशियल गुलाब की कीमत ₹50 से शुरू होती है वहीं इसके बुके भी करीब ₹500 की कीमत से उपलब्ध है.