जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए. जहां वैभव गहलोत आरसीए के अध्यक्ष निर्वाचित हुए और पूरी कार्यकारिणी सीपी जोशी गुट की बनी. ऐसे में नई कार्यकारिणी का कहना है कि अब क्रिकेट में राजस्थान की साख बनाना उनका पहला काम होगा.
कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि ललित मोदी और कुछ जिला संघों ने अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश में क्रिकेट के हालात बिगाड़ रखे थे और क्रिकेट मैदान में ना होकर कोर्ट में खेली जा रही थी. लेकिन अब हम लोगों का प्रयास होगा की वैभव गहलोत के साथ मिलकर प्रदेश में क्रिकेट के हालात को सुधारा जाए.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
वहीं सचिव पद पर जीत हासिल करने वाले महेंद्र शर्मा ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है लेकिन हम चाहते हैं कि राजस्थान के 33 जिले क्रिकेट के लिए मिलकर काम करें. जिससे लंबे समय से बंद पड़े डोमेस्टिक क्रिकेट को एक बार फिर से शुरू किया जा सके.
इसके अलावा आरसीए के नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य यह था कि पूरा पैनल एक ही गुट से चुनकर आए क्योंकि पिछली बार दो अलग-अलग पैनल से पदाधिकारी चुनकर आरसीए में आए थे, तो ऐसे में सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा था. जिसका सीधा असर क्रिकेट पर पढ़ रहा था लेकिन इस बार हमारा पूरा पैनल आरसीए में चुनकर आया है तो वैभव गहलोत की कप्तानी में टीम शानदार काम करेगी.