ETV Bharat / state

PRAYAGRAJ: डॉगी ने बांधा सेहरा, दीवाने हुए गांव वाले - अनोखी शादी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अनोखी शादी लोगों को देखने को मिली जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ जुट गई थी. यह शादी किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि एक कुत्ते और कुतिया की हुई है. इस शादी में लगभग 500 लोग शामिल हुए थे और पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ यह शादी सम्पन्न कराई गई.

dog and bitch marriage, कुत्ते और कुत्तिया की शादी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:26 PM IST

प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसी शादी की गई, जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. हर कोई शादी में साक्षी बनने के लिए घर से निकल पड़ा. वैसे तो हर किसी ने शादियां बहुत देखी होंगी लेकिन एक कुत्ते और कुतिया की शादी शायद ही किसी ने देखी हो. कुत्ते और कुतिया की इस रहस्यमयी शादी का अभी मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह शादी धूमधाम के साथ की गई.

कुत्ते और कुतिया की अनोखी शादी

कुत्ते की निकली बारात

महुंली गांव में कुत्ते की जैसे ही बारात निकली तो लोग देखकर दंग रह गए. मानो जैसे किसी आदमी की बारात निकली हो. गांव के सभी लोगों ने चंदा एकत्रित करके कुत्ते की शादी कराई. यह शादी ऐसी लग रही थी मानो किसी व्यक्ति की शादी हो रही हो. दूल्हे का जोड़ा पहनाकर कुत्ते को सजाया गया और ढोल-नगाड़े के साथ बारात निकाली गई. यही नहीं उसी तरह कुतिया को भी दुल्हन की तरह सजाकर हिन्दू परंपरा के तहत शादी कराई गई.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: इविवि दीक्षांत समारोह में मिलने वाले पदकों पर लगी अंतिम मुहर
अनोखी शादी में सैकड़ों बाराती हुए शामिल
कुत्ते-कुतिया की इस अनोखी शादी का लगभग 500 बारातियों ने आनंद लिया. बारात में शहनाई, ढोल-नगाड़ा भी बजा और वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर बारातियों का स्वागत किया. स्वागत के बाद द्वार पूजा हुई और फिर भोजन का कार्यक्रम किया गया. सबसे पहले दुल्हे राजा यानी कुत्ते को भोजन कराने की बात हुई, लेकिन कुत्ते ने भोजन नहीं किया. कुत्ते को जब अंगूठी देकर मनाया गया तब कुत्ते नें भोजन किया. जिस तरह से शादी होती है उसी विधि-विधान के साथ कुत्ते और कुतिया की रहस्यमयी शादी कराई गई. इसके बाद अन्त में धूमधाम के साथ विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. कुत्ते-कुतिया की यह अनोखी शादी लोगों में एक चर्चा का विषय बनी हुई है.

प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसी शादी की गई, जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. हर कोई शादी में साक्षी बनने के लिए घर से निकल पड़ा. वैसे तो हर किसी ने शादियां बहुत देखी होंगी लेकिन एक कुत्ते और कुतिया की शादी शायद ही किसी ने देखी हो. कुत्ते और कुतिया की इस रहस्यमयी शादी का अभी मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह शादी धूमधाम के साथ की गई.

कुत्ते और कुतिया की अनोखी शादी

कुत्ते की निकली बारात

महुंली गांव में कुत्ते की जैसे ही बारात निकली तो लोग देखकर दंग रह गए. मानो जैसे किसी आदमी की बारात निकली हो. गांव के सभी लोगों ने चंदा एकत्रित करके कुत्ते की शादी कराई. यह शादी ऐसी लग रही थी मानो किसी व्यक्ति की शादी हो रही हो. दूल्हे का जोड़ा पहनाकर कुत्ते को सजाया गया और ढोल-नगाड़े के साथ बारात निकाली गई. यही नहीं उसी तरह कुतिया को भी दुल्हन की तरह सजाकर हिन्दू परंपरा के तहत शादी कराई गई.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: इविवि दीक्षांत समारोह में मिलने वाले पदकों पर लगी अंतिम मुहर
अनोखी शादी में सैकड़ों बाराती हुए शामिल
कुत्ते-कुतिया की इस अनोखी शादी का लगभग 500 बारातियों ने आनंद लिया. बारात में शहनाई, ढोल-नगाड़ा भी बजा और वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर बारातियों का स्वागत किया. स्वागत के बाद द्वार पूजा हुई और फिर भोजन का कार्यक्रम किया गया. सबसे पहले दुल्हे राजा यानी कुत्ते को भोजन कराने की बात हुई, लेकिन कुत्ते ने भोजन नहीं किया. कुत्ते को जब अंगूठी देकर मनाया गया तब कुत्ते नें भोजन किया. जिस तरह से शादी होती है उसी विधि-विधान के साथ कुत्ते और कुतिया की रहस्यमयी शादी कराई गई. इसके बाद अन्त में धूमधाम के साथ विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. कुत्ते-कुतिया की यह अनोखी शादी लोगों में एक चर्चा का विषय बनी हुई है.

Intro:प्रयागराज: प्रयागराज में हुई अनोखी शादी, कुत्ते-कुतिया ने लिए सात फेरे


7000668169
सुमित यादव

प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसी शादी की गई जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. हर कोई शादी में साक्षी बनने के लिए घर से निकल पड़े. वैसे तो हर कोई शादीयाँ बहुत देखी होगी लेकिन प्रयागराज कोरांव विकास खंड महुंली में हुई एक कुत्ते और कुतिया की शादी हर कोई देखना चाहेगा. इस रहस्मयी कुत्ते और कुतिया की शादी का अभी मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है. लेकिन पूरे धूमधाम के साथ और शादी के जुड़े पहनकर कुत्ते कुतिया नजर आए. इस शादी में गांव वाले बाराती बकर चलते दिखे.






Body:कुत्ते की निकली धूमधाम से बारात

कोरांव अंतर्गत महुंली  गांव में कुत्ते की जैसे बारात निकली तो लोग देखकर दंग रह गए, मानो जैसे किसी आदमी की बारात निकली हो. गांव के सभी लोग एकत्रित होकर चंदा एकत्रित करके कुत्ते की शादी रचाई. कुत्ते की शादी में कोई अंतर नहीं था मानो किसी मानव मनुष्य की शादी रचाई जा रही हो. दूल्हे के कपड़े पहना कर कुत्ते को सजाया गया और ढोल-नगाड़े के साथ बारात निकली गई. उसी तरह कुतिया को भी दुल्हन के गेटअप में सजाकर हिन्दू परंपरा की तरह शादी रचाई गई.


Conclusion:500 बाराती हुए शामिल

कुत्ते कुतिया के इस अनोखी शादी में लगभग 500 बारातियों नें शादी समारोह का आनंद लिया. बारात में शहनाई बाजा के अला खूब बजा. दूसरे पक्ष ने जमकर बारातियों का स्वागत किया. स्वागत के बाद द्वारा पुजा हुआ ,फिर भोजन हुआ भोजन में भी पहले दुल्हे राजा यानी कुत्ते को भोजन कराने का अवसर आया तो कुत्ते नें भोजन नहीं किया उसके बाद जब कुत्ते को अंगुंठी देकर मनाया गया तब कुत्ते नें भोजन किया. जिस तरह से शादी होती है उसी विधिविधान के साथ कुत्ते और कुतिया की रहस्यमयी शादी रचाई गई. इसके बाद धूमधाम के साथ विदाई समारोह का भी आयोजन हुया. कुत्ते कुतिया की यह अनोखी शादी लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.