ETV Bharat / state

जयपुर: भर्ती परीक्षाओं को लेकर बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन, नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की उठाई मांग - assistant engineer recruitment

राजस्थान में लंबित भर्ती परीक्षाओं के चलते एक बार फिर बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म री-ओपन करने और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की.

rajasthan latest news , jaipur latest news ,  reet recruitment , Patwari Recruitment exam
बेरोजगार युवाओं का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 5:17 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में भर्ती परीक्षाएं अटकने से युवाओं में मायूसी है. रीट, पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक सहित कई भर्तियां ऐसी हैं जिनमें ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण के नए प्रावधानों के कारण दोबारा फॉर्म भरवाए जाने हैं. अपनी इन मांगों को लेकर आज बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया. उन्होंने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म री ओपन करने और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही लम्बे समय से अटकी भर्तियों को जल्द पूरा करने की मांग की.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नए प्रावधानों के कारण रीट, पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के फॉर्म री-ओपन होने हैं. बेरोजगार इनकी परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

बेरोजगार युवाओं का विरोध प्रदर्शन

पढे़: जयपुर: टोटका करने वाले बाबा को पैसे नहीं दिए तो आया गुस्सा, फेंके जलती आग के अंगारे

जबकि कंप्यूटर शिक्षक, टेक्निकल हेल्पर, स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, पीटीआई, आरएएस-2021, ग्राम विकास अधिकारी, फायरमैन, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और जूनियर अकाउंटेंट सहित अन्य भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग आज सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से की गई है.

इसके साथ ही उन्होंने रीट अंग्रेजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने, प्रयोगशाला सहायक, रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ईसीजी, पशु चिकित्सा अधिकारी और एसआई भर्ती- 2019 की भर्तियों को भी जल्द पूरा करने की भी मांग की. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जल्द इन भर्तियों की राह खोलनी चाहिए ताकि प्रदेश के करीब 40 लाख बेरोजगारों को राहत मिल सके.

जयपुर. कोरोना काल में भर्ती परीक्षाएं अटकने से युवाओं में मायूसी है. रीट, पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक सहित कई भर्तियां ऐसी हैं जिनमें ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण के नए प्रावधानों के कारण दोबारा फॉर्म भरवाए जाने हैं. अपनी इन मांगों को लेकर आज बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया. उन्होंने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म री ओपन करने और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही लम्बे समय से अटकी भर्तियों को जल्द पूरा करने की मांग की.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नए प्रावधानों के कारण रीट, पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के फॉर्म री-ओपन होने हैं. बेरोजगार इनकी परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

बेरोजगार युवाओं का विरोध प्रदर्शन

पढे़: जयपुर: टोटका करने वाले बाबा को पैसे नहीं दिए तो आया गुस्सा, फेंके जलती आग के अंगारे

जबकि कंप्यूटर शिक्षक, टेक्निकल हेल्पर, स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, पीटीआई, आरएएस-2021, ग्राम विकास अधिकारी, फायरमैन, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और जूनियर अकाउंटेंट सहित अन्य भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग आज सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से की गई है.

इसके साथ ही उन्होंने रीट अंग्रेजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने, प्रयोगशाला सहायक, रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ईसीजी, पशु चिकित्सा अधिकारी और एसआई भर्ती- 2019 की भर्तियों को भी जल्द पूरा करने की भी मांग की. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जल्द इन भर्तियों की राह खोलनी चाहिए ताकि प्रदेश के करीब 40 लाख बेरोजगारों को राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.