ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में अनियंत्रित केंटर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 1 की मौत

जयपुर के शाहपुरा इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित केंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, ये पूरा घटनाक्रम पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया.

जयपुर समाचार, jaipur news
अनियंत्रित केंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:08 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणी गैसकान के पास सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिली. जहां एक अनियंत्रित केंटर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना का पूरा वीडियो पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणी गैसकान के पास ट्रैक्टर ट्रॉली कोटपूतली की ओर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित केंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली को उसके पीछे आ रहे दूसरे अनियंत्रित केंटर ने टक्कर मार दी. कुछ ही सेकेंड्स में हुआ ये हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर ट्रॉली का आगे का हिस्सा केंटर के साथ काफी दूर तक घिसता चला गया.

अनियंत्रित केंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

पढ़ें- नागौर-डीडवाना हाईवे पर हादसा, बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

इस दौरान ट्रैक्टर सवार हरिराम उछल कर सड़क पर गिर गया. इस घटना में हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटनाक्रम के बाद चालक केंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान हाईवे पर काफी देर के लिए यातायात बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा कुछ ही सेकेंड्स के अंतराल पर ही घटित हुआ.

सूचना मिलने पर बागावास पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और केंटर को राजमार्ग से हटवाकर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणी गैसकान के पास सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिली. जहां एक अनियंत्रित केंटर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना का पूरा वीडियो पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणी गैसकान के पास ट्रैक्टर ट्रॉली कोटपूतली की ओर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित केंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली को उसके पीछे आ रहे दूसरे अनियंत्रित केंटर ने टक्कर मार दी. कुछ ही सेकेंड्स में हुआ ये हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर ट्रॉली का आगे का हिस्सा केंटर के साथ काफी दूर तक घिसता चला गया.

अनियंत्रित केंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

पढ़ें- नागौर-डीडवाना हाईवे पर हादसा, बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

इस दौरान ट्रैक्टर सवार हरिराम उछल कर सड़क पर गिर गया. इस घटना में हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटनाक्रम के बाद चालक केंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान हाईवे पर काफी देर के लिए यातायात बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा कुछ ही सेकेंड्स के अंतराल पर ही घटित हुआ.

सूचना मिलने पर बागावास पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और केंटर को राजमार्ग से हटवाकर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.