बस्सी (जयपुर). राजधानी में रविवार रात बगराना रोड क्रॉसिंग पर दो ट्रेलर में जोरदार भिड़त हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. स्थानीय निवासियों ने पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस को सूचना दी.
सूचना पर कानोता थाना पुलिस, 108 एम्बुलेंस, दमकल और हाईवे पैट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा किया. हादसे के बाद जयपुर बीकानेर-आगरा नेशनल हाइवे पर लम्बा जाम लग गया. पुलिस और हाईवे पैट्रोलिंग की टीम ने घायल व्यक्ति को ट्रेलर से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर इलाज के लिए भेजा. वहीं, दमकल ने करीब घंटे भर की कड़ी मस्क्कत से आग पर काबू पाया.
पढ़ेंः अजमेर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों एक ही दिन में 3 मकानों को बनाया निशाना
पुलिस ने हादसे में जान गवाने वाले व्यक्ति के शव को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. हालांकि हादसे में जान गवाने वाले व्यक्ति और घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ट्रेलर नंबर से मृतक और घायल की पहचान करने में जुटी हुई है.