ETV Bharat / state

राजधानी में दो बदमाशों का झगड़ा गैंगवार में बदला, 5 गिरफ्तार और 10 की तलाश जारी

राजधानी जयपुर में दो बदमाशों के बीच झगड़ा गैंगवार में बदल गया और एक गैंग के बदमाशों ने दूसरी गैंग पर फायरिंग भी की. इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनके दस साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है.

गैंगवार के आरोप में 5 गिरफ्तार
गैंगवार के आरोप में 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:19 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान क्षेत्र में दो बदमाशों के बीच झगड़े की घटना गैंगवार में तब्दील हो गई. एक गैंग के बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और विरोधी गैंग पर फायरिंग कर दी. उनका इरादा सामने वाली गैंग को जान से खत्म करने का था, लेकिन वे किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. अब पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग के दस बदमाशों को पुलिस तलाश कर रही है.

जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 25 जुलाई की रात खोह नागोरियान इलाके में एक मकान पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना की जांच पड़ताल की गई तो मामला आपसी विवाद के चलते गैंगवार का निकला. इस मामले में खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सवाई माधोपुर के खंडीप निवासी कुंजीलाल उर्फ कुज्या मीणा, करौली जिले के बरदाला निवासी भगवान सिंह उर्फ लाला उर्फ राहुल उर्फ सिकंदर मीणा, सवाई माधोपुर के बाटोदा निवासी लवकुश मीणा उर्फ मोटा, सुग्रीव मीणा और जयपुर के भागीरथ नगर निवासी अमन शर्मा को गिरफ्तार किया है. जबकि इन बदमाशों के दस साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

रवि से झगड़ा हुआ तो पुलिस ने बुलाई गैंग : प्रारंभिक पड़ताल और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि रवि मीणा और पीयूष के बीच झगड़ा इस वारदात का कारण बना. इस झगड़े के बाद पीयूष ने अपनी गैंग के अन्य बदमाशों को बुलाकर रवि मीणा और उसके साथियों पर फायर किए. इस वारदात में शामिल करीब दस बदमाश फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जगह जगह दबिश दे रही है. इन बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए जाएंगे. फिलहाल, जिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे सभी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज हैं. इस घटना को लेकर रवि मीणा ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें Alwar Firing Case : नकाबपोश बदमाशों ने होलसेल व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, जाते समय की फायरिंग

जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान क्षेत्र में दो बदमाशों के बीच झगड़े की घटना गैंगवार में तब्दील हो गई. एक गैंग के बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और विरोधी गैंग पर फायरिंग कर दी. उनका इरादा सामने वाली गैंग को जान से खत्म करने का था, लेकिन वे किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. अब पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग के दस बदमाशों को पुलिस तलाश कर रही है.

जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 25 जुलाई की रात खोह नागोरियान इलाके में एक मकान पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना की जांच पड़ताल की गई तो मामला आपसी विवाद के चलते गैंगवार का निकला. इस मामले में खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सवाई माधोपुर के खंडीप निवासी कुंजीलाल उर्फ कुज्या मीणा, करौली जिले के बरदाला निवासी भगवान सिंह उर्फ लाला उर्फ राहुल उर्फ सिकंदर मीणा, सवाई माधोपुर के बाटोदा निवासी लवकुश मीणा उर्फ मोटा, सुग्रीव मीणा और जयपुर के भागीरथ नगर निवासी अमन शर्मा को गिरफ्तार किया है. जबकि इन बदमाशों के दस साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

रवि से झगड़ा हुआ तो पुलिस ने बुलाई गैंग : प्रारंभिक पड़ताल और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि रवि मीणा और पीयूष के बीच झगड़ा इस वारदात का कारण बना. इस झगड़े के बाद पीयूष ने अपनी गैंग के अन्य बदमाशों को बुलाकर रवि मीणा और उसके साथियों पर फायर किए. इस वारदात में शामिल करीब दस बदमाश फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जगह जगह दबिश दे रही है. इन बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए जाएंगे. फिलहाल, जिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे सभी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज हैं. इस घटना को लेकर रवि मीणा ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें Alwar Firing Case : नकाबपोश बदमाशों ने होलसेल व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, जाते समय की फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.