जयपुर. परिवहन विभाग को पिछले साल की तुलना में इस साल 650 करोड़ रुपए ज्यादा का राजस्व हासिल करना है. लेकिन बीते दिनों विभाग में हुई एसीबी कार्रवाई के बाद इस समय परिवहन विभाग के अधिकारियों में डर का माहौल भी बना हुआ है. विभाग को राजस्व लक्ष्य भी हासिल करना है, इसलिए विभाग नए तरीकों से राजस्व लक्ष्य हासिल कर रहा है.
बता दें, परिवहन विभाग को अभी 1000 करोड़ रुपए और हासिल करने हैं, उसके लिए विभाग ने नए प्लानिंग बनाना भी शुरू कर दी है. परिवहन विभाग के द्वारा गाड़ियों की नीलामी की जा रही है. विभाग को कुल 130 वाहनों की नीलामी करनी है, जिसके चलते परिवहन विभाग पिछले 2 दिनों से नीलामी कर रहा है. जिसमें विभाग ने पहले दिन 55 गाड़ियों का ऑक्शन किया गया जिसके बाद विभाग की कुल 38.80 लाख रूपय का राजस्व हासिल हुआ.
ये भी पढ़ें: सांसद किरोड़ी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं संग विधानसभा भवन घेराव की किए कोशिश, कहा- आगे लाठियां चलेंगी
दूसरे दिन गाड़ियों की नीलामी में विभाग ने 46 वाहनों की नीलामी की जिससे विभाग को 20.74 लाख रुपये का राजस्व हासिल हुआ है. 2 दिनों की बात की जाए तो विभाग ने 2 दिनों में 130 वाहनों की नीलामी करनी थी. इससे विभाग को कुल 59.54 का राजस्व लक्ष्य हासिल हुआ.