ETV Bharat / state

विदेशी महिला पर्यटक के साथ रिफिलिंग स्टेशन पर छेड़छाड़, कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में मांगी माफी

Molestation with Foreign Female Tourist, राजस्थान में विदेशी महिला पर्यटक के साथ रिफिलिंग स्टेशन पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना जयपुर के टोंक रोड की बताई जा रही है.

Misbehavior with Foreign Female Tourist
विदेशी महिला पर्यटक के साथ रिफलिंग स्टेशन पर छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 8:44 AM IST

विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का मामला

जयपुर. राजधानी जयपुर में रूसी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना 7 नवंबर को टोंक रोड की बताई जा रही है. विदेशी महिला पर्यटक भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर मित्र के साथ बाइक पर घूम रही थी. इस दौरान टोंक रोड पर रिफिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी ने छेड़छाड़ की. आरोप है कि भारतीय मित्र के साथ घूम रही विदेशी महिला को कर्मचारी ने तीन बार अनैतिक तरीके से छुआ. हालांकि, वहां मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में विदेशी महिला पर्यटक से माफी मांग ली. युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली.

दरअसल, रूसी महिला अपने भारतीय मित्र के साथ यात्रा कर रही थी. यह घटना 7 नवंबर को जयपुर के टोंक रोड पर एक रिफिलिंग स्टेशन पर हुई थी. घटना तब सामने आई जब ट्रैवल ब्लॉगर ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. ट्रैवल ब्लॉगर भारत का ही रहने वाला है. इस वीडियो में एक रिफिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार इस विदेशी महिला को छुआ. विदेशी महिला और उसका भारतीय मित्र रिफिलिंग कर्मचारी को धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

पढ़ें : यूके की महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का आरोपी पहुंचा जेल, पीड़ित महिला ने जयपुर पुलिस को कहा 'थैंक यू'

वीडियो में विदेशी महिला भी तीन बार छेड़छाड़ करने की शिकायत कर रही है. विदेशी महिला का यह मित्र भारत यात्रा पर विभिन्न शहरों में घूम रहा है. वीडियो में स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस की मौजूदगी में माफी मांगी भी है. कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. सूचना के बाद दो कांस्टेबल भी मौके पर आए थे और उन्होंने सिर्फ रूसी महिला से माफी मांग मंगवाकर मामले की इतिश्री कर डाली.

वीडियो में रूसी महिला ने पुलिस से कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है. वायरल हो रहे वीडियो में भारत में घूमने आने वाली विदेशी पर्यटक महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का मामला

जयपुर. राजधानी जयपुर में रूसी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना 7 नवंबर को टोंक रोड की बताई जा रही है. विदेशी महिला पर्यटक भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर मित्र के साथ बाइक पर घूम रही थी. इस दौरान टोंक रोड पर रिफिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी ने छेड़छाड़ की. आरोप है कि भारतीय मित्र के साथ घूम रही विदेशी महिला को कर्मचारी ने तीन बार अनैतिक तरीके से छुआ. हालांकि, वहां मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में विदेशी महिला पर्यटक से माफी मांग ली. युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली.

दरअसल, रूसी महिला अपने भारतीय मित्र के साथ यात्रा कर रही थी. यह घटना 7 नवंबर को जयपुर के टोंक रोड पर एक रिफिलिंग स्टेशन पर हुई थी. घटना तब सामने आई जब ट्रैवल ब्लॉगर ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. ट्रैवल ब्लॉगर भारत का ही रहने वाला है. इस वीडियो में एक रिफिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार इस विदेशी महिला को छुआ. विदेशी महिला और उसका भारतीय मित्र रिफिलिंग कर्मचारी को धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

पढ़ें : यूके की महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का आरोपी पहुंचा जेल, पीड़ित महिला ने जयपुर पुलिस को कहा 'थैंक यू'

वीडियो में विदेशी महिला भी तीन बार छेड़छाड़ करने की शिकायत कर रही है. विदेशी महिला का यह मित्र भारत यात्रा पर विभिन्न शहरों में घूम रहा है. वीडियो में स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस की मौजूदगी में माफी मांगी भी है. कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. सूचना के बाद दो कांस्टेबल भी मौके पर आए थे और उन्होंने सिर्फ रूसी महिला से माफी मांग मंगवाकर मामले की इतिश्री कर डाली.

वीडियो में रूसी महिला ने पुलिस से कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है. वायरल हो रहे वीडियो में भारत में घूमने आने वाली विदेशी पर्यटक महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 20, 2023, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.