जयपुर. बासखो कस्बे के प्रकाश मीना की तीन पुत्रियों ने सिलाई मशीन से मास्क बनाकर लोगों को बांट रही हैं. अब तक तीनों बहनों ने हाथ से बनाकर 3 हजार मास्क बांटे हैं. साथ ही ये बहनें लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील कर रही हैं.
सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में प्रकाश मीना की ओर से जागरूक किया जा रहा है. तीनों बहिनों के साथ इनकी मां-पिता ने भी सहयोग किया है. आशा मीना ने सभी को मास्क वितरित किए और सभी को कोविड 19 की पालना के बारे मे जागरूक किया. इस दौरान रमेश चंद्र सैनी आढ़तिया योगेश कुमार गुप्ता बिवाल और सभी ग्रामवासियों ने इन बालिकाओं का धन्यवाद दिया है. इस समय कोरोना महामारी को देखते हुए भी छोटी-छोटी बालिकाएं भी सेवा करने में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें. Exclusive : ये खिलवाड़! नहीं तो और क्या है, जयपुर में खुले में जलाया जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट
पहले भी लॉकडाउन में तीनों बालिकाओं ने अपने हाथ से सिलाई मशीन से करीब 5 हजार मास्क वितरित किए थे और इनके पिता प्रकाश मीना की ओर से प्रवासी मजदूरों को और गरीब व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए. इस दौरान दिन-रात मेहनत करके करीब 1 महीने तक प्रवासी मजदूरों को भोजन भी खिलाए.