चौमूं (जयपुर). राजधानी में सीकर हाईवे पर गोविंदगढ़ थाना इलाके के डिप्टी ऑफिस के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सीकर की तरफ से एक तेज रफ्तार में आ रही कार बेकाबू होकर पलट गई पहले विद्युत पोल से टकराई और बाद में डिप्टी ऑफिस की दीवार में कार जा घुसी. हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक घायल फतेहपुर विधायक का पुत्र बताया जा रहा है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में हथियार के बल पर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला
इस घटना के बाद गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक हाईवे पर नील गाय आ गई कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया. पहले कार विद्युत पोल से टकराई और बाद में डिप्टी ऑफिस की दीवार में जा घुसी.
पढ़ें: विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हाईवे पेट्रोलियम की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार चल रहा है. गोविंदगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.