ETV Bharat / state

Jaipur Crime News : आपसी रंजिश में विरोधी गैंग के गुर्गे पर हमला और होटल में की फायरिंग, तीन गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर की एक होटल में विरोधी गैंग के गुर्गे पर हमला और फायरिंग के मामले में श्याम नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं.

Firing over Mutual Dispute in Jaipur
Firing over Mutual Dispute in Jaipur
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:08 PM IST

जयपुर. आपसी रंजिश के चलते विरोधी गैंग के एक गुर्गे पर हमला और फायरिंग करने के मामले में श्याम नगर थाना पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पहले से मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं और मुहाना और भाकरोटा थाने में भी वांछित हैं.

जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर थाना इलाके में स्थित एक होटल में 29 जुलाई को फायरिंग और तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान एक युवक के सिर पर ईंट से हमला किया था, जिसके आरोप में श्याम नगर थाना पुलिस ने जयपुर के शिव विहार (मांग्यावास) निवासी रवि शर्मा उर्फ रवि पंडित, चाकसू निवासी शशांक गौतम और मूंगीथला (दूदू) निवासी सुरेंद्र जेवलिया को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Murder in Jaipur : पत्थर से सिर कुचलकर अधेड़ की हत्या, साथ रहने वाले दो साथी फरार, यूपी का था रहने वाला

001 गैंग का सरगना है रवि : प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि रवि शर्मा उर्फ रवि पंडित 001 गैंग का सरगना है. इसकी गैंग को रूपा मीणा गैंग का संरक्षण है. रूपा मीणा जयपुर में विवादित जमीनों पर कब्जे करवाने या खाली करवाने में रवि की गैंग की मदद लेता है. हिमांशु नाम के जिस युवक पर हमला किया गया था. वह भरत गैंग का गुर्गा है. भरत गैंग और रवि शर्मा गैंग में आपसी रंजिश है. इसी के चलते बदमाशों ने हिमांशु पर हमला किया था.

तीनों बदमाशों पर दर्ज हैं इतने मुकदमें : डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी शशांक शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट के चार मुकदमें दर्ज हैं, जबकि रवि शर्मा के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के सात मुकदमें दर्ज हैं. इसी प्रकार सुरेंद्र जेवलिया पर भी मारपीट और आर्म्स एक्ट के छह मुकदमें दर्ज हैं. तीनों बदमाशों की उम्र 23-24 साल है.

29 जुलाई को की थी फायरिंग-तोड़फोड़ : पुलिस के अनुसार, परिवादी भागचंद उर्फ भरत चौधरी ने 30 जुलाई को श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त रघुनाथ चौधरी और अन्य के साथ 29 जुलाई की रात को कमला नेहरू नगर स्थित एक होटल में बैठा था, जहां सुरेंद्र जेवलिया, जीतू चांदड़िया, शशांक शर्मा और अन्य आकर गाली-गलौच करने लगे. हिमांशु ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और भाग गए. इसके बाद गाड़ियों में हथियारों के साथ आए 15-20 बदमाशों ने होटल में फायरिंग की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने वाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

जयपुर. आपसी रंजिश के चलते विरोधी गैंग के एक गुर्गे पर हमला और फायरिंग करने के मामले में श्याम नगर थाना पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पहले से मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं और मुहाना और भाकरोटा थाने में भी वांछित हैं.

जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर थाना इलाके में स्थित एक होटल में 29 जुलाई को फायरिंग और तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान एक युवक के सिर पर ईंट से हमला किया था, जिसके आरोप में श्याम नगर थाना पुलिस ने जयपुर के शिव विहार (मांग्यावास) निवासी रवि शर्मा उर्फ रवि पंडित, चाकसू निवासी शशांक गौतम और मूंगीथला (दूदू) निवासी सुरेंद्र जेवलिया को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Murder in Jaipur : पत्थर से सिर कुचलकर अधेड़ की हत्या, साथ रहने वाले दो साथी फरार, यूपी का था रहने वाला

001 गैंग का सरगना है रवि : प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि रवि शर्मा उर्फ रवि पंडित 001 गैंग का सरगना है. इसकी गैंग को रूपा मीणा गैंग का संरक्षण है. रूपा मीणा जयपुर में विवादित जमीनों पर कब्जे करवाने या खाली करवाने में रवि की गैंग की मदद लेता है. हिमांशु नाम के जिस युवक पर हमला किया गया था. वह भरत गैंग का गुर्गा है. भरत गैंग और रवि शर्मा गैंग में आपसी रंजिश है. इसी के चलते बदमाशों ने हिमांशु पर हमला किया था.

तीनों बदमाशों पर दर्ज हैं इतने मुकदमें : डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी शशांक शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट के चार मुकदमें दर्ज हैं, जबकि रवि शर्मा के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के सात मुकदमें दर्ज हैं. इसी प्रकार सुरेंद्र जेवलिया पर भी मारपीट और आर्म्स एक्ट के छह मुकदमें दर्ज हैं. तीनों बदमाशों की उम्र 23-24 साल है.

29 जुलाई को की थी फायरिंग-तोड़फोड़ : पुलिस के अनुसार, परिवादी भागचंद उर्फ भरत चौधरी ने 30 जुलाई को श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त रघुनाथ चौधरी और अन्य के साथ 29 जुलाई की रात को कमला नेहरू नगर स्थित एक होटल में बैठा था, जहां सुरेंद्र जेवलिया, जीतू चांदड़िया, शशांक शर्मा और अन्य आकर गाली-गलौच करने लगे. हिमांशु ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और भाग गए. इसके बाद गाड़ियों में हथियारों के साथ आए 15-20 बदमाशों ने होटल में फायरिंग की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने वाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.