ETV Bharat / state

जयपुर में चोरों ने बनाया मेडिकल स्टोर को निशाना, चुरा ले गए 80 हजार की दवाइयां, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 1:23 PM IST

जयपुर के विराटनगर में चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया, जहां से वो करीब 80 हजार की दवाइयां चुरा ले गए. वहीं, मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.

Thieves targeted medical store in Viratnagar
Thieves targeted medical store in Viratnagar
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

जयपुर. विराटनगर के मैड कस्बे में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां तीन चोरों ने मुख्य बस स्टैंड स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, मेडिकल शॉप के मालिक मोहन यादव ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11:15 बजे 3 चोरों ने स्टोर में लगे ताले को रॉड से मारकर तोड़ दिया और इस वारदात को अंजाम दिया.

हालांकि, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मेडिकल शॉप के मालिक ने दावा किया कि उनकी दुकान से लगभग 80,000 की दवाइयों के साथ ही चोर कंप्यूटर सिस्टम तक उठा ले गए. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद वो दौड़कर दुकान पहुंचे, जहां ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें - सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

इधर, चोरी की घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ आई. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. हालांकि, ये कोई पहला वाकया नहीं था. इससे पहले भी मैड कस्बे में चोरी की कई वारदातें हो चुकी है. बावजूद इसके पुलिस इन वारदातों के रोकथाम और चोरों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल रही है.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिला. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से चले जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है.

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

जयपुर. विराटनगर के मैड कस्बे में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां तीन चोरों ने मुख्य बस स्टैंड स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, मेडिकल शॉप के मालिक मोहन यादव ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11:15 बजे 3 चोरों ने स्टोर में लगे ताले को रॉड से मारकर तोड़ दिया और इस वारदात को अंजाम दिया.

हालांकि, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मेडिकल शॉप के मालिक ने दावा किया कि उनकी दुकान से लगभग 80,000 की दवाइयों के साथ ही चोर कंप्यूटर सिस्टम तक उठा ले गए. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद वो दौड़कर दुकान पहुंचे, जहां ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें - सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

इधर, चोरी की घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ आई. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. हालांकि, ये कोई पहला वाकया नहीं था. इससे पहले भी मैड कस्बे में चोरी की कई वारदातें हो चुकी है. बावजूद इसके पुलिस इन वारदातों के रोकथाम और चोरों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल रही है.

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिला. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से चले जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.