जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में सूने मकानों की रैकी कर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक गैंग का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है. करधनी थाना इलाके में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लाखों रुपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है.
प्रारंभिक पूछताछ में इन बदमाशों ने करधनी, करणी विहार, बिंदायका और कालवाड़ इलाके में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने करधनी थाने की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सबसे पहले आदिल मोहम्मद, अजय मीणा, राधेश्याम चौधरी उर्फ राधे को गिरफ्तार किया है. दूसरी कार्रवाई करते हुए टीम ने कुलदीप सिंह और जतिन उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है.
नशा और ऑनलाइन गेम की लत पूरा करने के लिए वारदातः प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह बदमाश दिन के समय सूने मकानों की रात के समय रैकी करते थे. इसके बाद टॉरगेट बना नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे. यह नशे और ऑनलाइन गेम खेलने के आदी हैं और इसी लत को पूरा करने के लिए नकबजनी और चोरी की वारदात करते थे. इन्होंने करधनी, करणी विहार, बिंदायका और कालवाड़ इलाके में दो दर्जन से अधिक वारदात कर लाखों रुपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी करने की बात कबूल की है. इनसे पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.
पढ़ेंः फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद
सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 सालः पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचों आरोपी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. आदिल (20) नागौर के राबलियावास का रहने वाला है और अभी सिरसी रोड पर किराए के मकान में रहता है. अजय मीणा (19) पांच्यावाला का निवासी है. राधेश्याम (19) भरतपुर जिले के अथेनि गांव का निवासी है और लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहता है. कुलदीप सिंह (18) जयपुर जिले के मालियावास का निवासी है. वह अभी बजरी मंडी रोड पर किराए पर रहता है जबकि जतिन (20) पांच्यावाला का रहने वाला है.