जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर गुरुवार की रात चोरी हो गई. राजधानी के जालूपुरा इलाके में उनके घर पर चोरी की वारदात हुई है (Beniwal Residence Valuables Stolen). बताया जा रहा है कि चोर बेनीवाल के घर से बेशकीमती वस्तुएं, नगदी, गहने समेत अन्य चीजों पर हाथ साफ कर गए हैं. अलसुबह हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी और जयपुर पुलिस की मुस्तैदी को लेकर कई सवाल भी खड़े किए. जालूपुरा एमआई रोड से सटे इलाके में कई विधायकों के सरकारी आवास हैं.
बेनीवाल के घर चोरी होने के मामले में जालूपुरा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि 26 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान दो सोने की अंगूठी, 4 सोने की चूड़ियां, डेढ़ लाख रुपए नगद, 50 चांदी के सिक्के, दो सेट चांदी के जग, एक चांदी का मुकुट और कुछ अहम दस्तावेज और जरूरी सामान चोरी हुआ है. अब इस मामले के बाद बेनीवाल खुद जयपुर आवास पर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी मॉनिटरिंग में जुटे हैं.
-
जालूपुरा पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर और जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से महज 200 मीटर दूर आवास पर इस तरह चोरी की घटना हो जाना पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवालिया निशान है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/1
">जालूपुरा पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर और जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से महज 200 मीटर दूर आवास पर इस तरह चोरी की घटना हो जाना पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवालिया निशान है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 29, 2022
2/1जालूपुरा पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर और जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय से महज 200 मीटर दूर आवास पर इस तरह चोरी की घटना हो जाना पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सवालिया निशान है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 29, 2022
2/1
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस- पुलिस बेनीवाल के बंगले के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुटी है. जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जेमिनी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल का बंगला पिछले कुछ दिनों से सूना पड़ा था और बंगला सूना देखकर चोर पीछे के रास्ते से अंदर घुसे. इसके बाद चोर कमरों में रखी अलमारियों को तोड़कर और तमाम सामान अस्त-व्यस्त कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
रात को बंगले पर पहुंचे तो पता चला- सांसद हनुमान बेनीवाल जब देर रात बंगले पर पहुंचे तब बंगले के अंदर तमाम सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें चोरी का पता चला. चोर बंगले की अलमारियों के ताले तोड़कर 1.50 लाख रुपए की नकदी, सोने के 4 कंगन, 4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, रजाई, गद्दे, कंबल, कई एंटीक वस्तुएं, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रसोई व बाथरूम में लगे हुए नल भी चुरा कर ले गए. इसके बाद बेनीवाल ने जालूपुरा थाने पहुंच चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि जालूपुरा में बने हुए अधिकांश विधायक व एमपी आवास तोड़े जा चुके हैं और कंस्ट्रक्शन का भी काफी काम चल रहा है. बेनीवाल के बंगले का पिछला हिस्सा पूरी तरह से सूना पड़ा है और वही से चोरों ने अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट- सांसद ने ट्वीट कर राजधानी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं (Theft at Hanuman Beniwal Residence). उन्होंने लिखा है कि कैसे घटना की जानकारी पर वो अपने सरकारी आवास पर पहुंचे और इस मामले को लेकर राज्य के गृह सचिव को अवगत कराया. उन्होंने पुलिस के लचर रवैए की ओर इशारा भी किया है. अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने दूरी का हवाला दिया है. बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और चोर और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है.
MLA Luxury Car Stolen: हनुमान बेनीवाल के भाई और आरएलपी एमएलए की लग्जरी कार चोरी
भाई की कार भी हुई थी चोरी- गौरतलब है कि, 16 जुलाई 2022 को हनुमान बेनीवाल के भाई विधायक नारायण बेनीवाल (MLA Narayan Beniwal) की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके अर्पाटमेंट के बाहर से चोरी कर ली गई थी. बाद में 18 जुलाई को ही ये गाड़ी जोधपुर में मिली थी. विधायक की गाड़ी जोधपुर जिले के बोरुंदा इलाके में चूने के भट्टों के पास लावारिस हालत में खड़ी थी.आरोपियों ने गाड़ी से नंबर प्लेट हटा दिया था ताकि उसकी पहचान न हो सके.
पहले भी हुई दो विधायकों के बंगले पर चोरी- जालूपुरा इलाके में किसी सांसद या विधायक के बंगले पर चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चोर दो विधायकों के बंगलों को निशाना बना चुके हैं. इसी साल 14 मार्च को चोरों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के जालूपुरा स्थित आवास को निशाना बनाते हुए बाथरूम में लगे पीतल के तीन नल चुराए थे. जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है. इसी प्रकार से फरवरी 2021 में विधायक संदीप शर्मा के आवास से समान शिफ्टिंग के दौरान चोर आईपैड चुरा कर ले गए थे.
मेड़ता विधायक का पर्स भी चोरी- चोरी की एक वारदात मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी के साथ भी हुई. बुधवार शाम जयपुर के छोटी चौपड़ में शॉपिंग करने आईं थीं. इस दौरान उनकी पार्क की हुई कार की पिछली सीट से उनका बैग अज्ञात चोर उठा ले ( MLA Indira Devi Bag stolen) गए. इस संबंध में विधायक ने गुरुवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
एक विधायक के आवास पर 5 महीने में 3 बार चोरी- राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में निवासरत बारां अटरू से कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल के सरकारी आवास पर चोर 5 महीने में 3 बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आखिरी बार सितंबर माह में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद विधायक ने बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. हालांकि पुलिस आज तक चोरों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. चोर विधायक की आवास में फर्नीचर का सामान व अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए.