जयपुर. शहर में बने नवीनीकृत अत्याधुनिक यातायात कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान डीजीपी कपिल गर्ग ने ट्रेफिक कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली और साथ ही ट्रेफिक कंट्रोल रूम में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया.
इसके बाद यादगार में ही उन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अनेक साहसिक कार्य किए.आपको बता दें कि नवीनीकृत अत्याधुनिक ट्रेफिक कंट्रोल रूम को शहर के तमाम मुख्य चौराहों और सभी थाना इलाकों से जोड़ा गया है.
अभय कमांड सेंटर में जिन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे शहर पर निगरानी रखी जाती है. उन तमाम कैमरों को भी ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. ट्रेफिक कंट्रोल रूम में 24 घंटे राउंड द क्लॉक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. इस अत्याधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे शहर की ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाएगी और जाम की स्थिति होने पर तुरंत ही उसका निदान किया जाएगा.