ETV Bharat / state

दौसा: पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दूल्हे की निकासी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - Rajasthan News

दौसा में शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूल्हे की निकासी निकाली गई. अधिकारियों के सामने लोग बिना मास्क पहने डांस करते नजर आए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

Evacuation of groom between police security,  Evacuation of groom in dausa
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:39 PM IST

दौसा. जिले के गेरोजी गांव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूल्हे की निकासी निकाली गई. इस निकासी में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी और प्रशासनिक अधिकारियों की नजरों के सामने बिना मास्क लगाए ही लोग डांस करते हुए नजर आए.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

पढ़ें- जयपुर: विराटनगर में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की निकासी

दरअसल, गेरोजी गांव के रहने वाले एक युवक का गुरुवार को बिंदोरी का कार्यक्रम था, लेकिन गांव के ही लोगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने समझाइश भी की थी. शनिवार को उसका निकासी का कार्यक्रम होना था, ऐसे में किसी प्रकार का विवाद नहीं हो और कानून व्यवस्था बनी रहे इसको ध्यान में रखते हुए सिकंदरा थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद रही.

इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में दूल्हे की निकासी का कार्यक्रम शुरू किया गया. दलित युवक घोड़ी पर बैठ कर निकासी निकाल सके, इस उद्देश्य के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद थी. लेकिन, वहां बड़ी संख्या में दूल्हे के मित्र और रिश्तेदार एकत्रित हो गए और निकासी में शामिल हुए.

वहीं, इस दौरान पाबंदी के बाद भी डीजे बजाया गया. अफसरों की नजरों के सामने भीड़ की ओर से बिना मास्क लगाए ही डांस भी किया गया. वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए देखते रहे.

दौसा. जिले के गेरोजी गांव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूल्हे की निकासी निकाली गई. इस निकासी में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी और प्रशासनिक अधिकारियों की नजरों के सामने बिना मास्क लगाए ही लोग डांस करते हुए नजर आए.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

पढ़ें- जयपुर: विराटनगर में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की निकासी

दरअसल, गेरोजी गांव के रहने वाले एक युवक का गुरुवार को बिंदोरी का कार्यक्रम था, लेकिन गांव के ही लोगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने समझाइश भी की थी. शनिवार को उसका निकासी का कार्यक्रम होना था, ऐसे में किसी प्रकार का विवाद नहीं हो और कानून व्यवस्था बनी रहे इसको ध्यान में रखते हुए सिकंदरा थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद रही.

इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में दूल्हे की निकासी का कार्यक्रम शुरू किया गया. दलित युवक घोड़ी पर बैठ कर निकासी निकाल सके, इस उद्देश्य के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद थी. लेकिन, वहां बड़ी संख्या में दूल्हे के मित्र और रिश्तेदार एकत्रित हो गए और निकासी में शामिल हुए.

वहीं, इस दौरान पाबंदी के बाद भी डीजे बजाया गया. अफसरों की नजरों के सामने भीड़ की ओर से बिना मास्क लगाए ही डांस भी किया गया. वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए देखते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.