जयपुर. राजस्थान विश्विद्यालय के संघटक कॉलेजो में प्रथम कट ऑफ लिस्ट में चयन हुए विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. आरयू प्रशासन ने एडमिशन की तिथि को 23 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया है.
दरअसल, कट ऑफ लिस्ट जारी होते ही एडमिशन लेने की होड़ सी मच गई है. लेकिन, पहली कट ऑफ लिस्ट में चयन हुए विद्यार्थियों को एडमिशन की अंतिम तिथि 23 जून होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था. ऐसे में विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए आरयू प्रशासन ने संगठक कॉलेज महारानी, महाराजा, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में एडमिशन की तिथि को बढ़ाकर 25 जून कर दिया है.
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई प्रमुख सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों के पास ना तो 12वीं की मार्कशीट है और ना ही टीसी और सीसी है, जिसके चलते कई विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों की मांग को कुलपति के सामने रखा, जिसके बाद एडमिशन की तिथि को 23 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है.