ETV Bharat / state

Teddy Day 2023: अपने प्यार और यार को टेडी गिफ्ट कर कराए फील गुड का अहसास, जानें आज का इतिहास - वैलेंटाइन वीक

आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है, जिसे टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन पार्टनर्स को खास उपहार के तौर पर टेडी गिफ्ट करने की परंपरा है, लेकिन इस परंपरा की शुरुआत की भी (Teddy Day 2023 Wishes) खास कहानी है...

Teddy Day 2023
Teddy Day 2023
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:25 AM IST

टेडी डे सेलिब्रेशन और बाजार

जयपुर. वैलेंटाइन वीक का हर दिन खास होता है. प्यार के इस सप्ताह के चौथे दिन यानी आज शुक्रवार को टेडी डे के रूप में सेलिब्रेट करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आज के दिन लोग अपने चाहने वाले को टेडी गिफ्ट करते हैं. साथ ही इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग न सिर्फ अपने पार्टनर, बल्कि बच्चों, भाई-बहन और पेरेंट्स के लिए भी टेडी खरीदते हैं. बाजार में इस बार 99 रुपए से लेकर 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध हैं. इसमें विभिन्न कार्टून कैरेक्टर से लेकर कपल टेडी बियर का क्रेज देखते बन रहा है.

Teddy Day 2023
बाजार में टेडी की भरमार

ऐसे करें पार्टनर को खुश - ऐसे तो टेडी बियर सभी को आकर्षित करते हैं, लेकिन अगर किसी को उसका पार्टनर बतौर उपहार आज के दिन टेडी बियर गिफ्ट करता है तो उसकी खुशी कई गुना बढ़ जाती है. वेलेंटाइन वीक मनाने का मतलब ही है अपने साथी को खुश करना. आज Teddy Day यानी वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है. अगर आज के दिन कोई अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं तो उसके लिए मार्केट में डबल हार्ट टेडी बियर, कपल टेडी, कार्टून कैरेक्टर टेडी बियर, क्राउन पिग, क्राउन एलीफेंट, पांडा, यूनिकॉर्न और रेगुलर टेडी बियर विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं, जो उनके पार्टनर की खुशी को दोगुना कर देगा.

Teddy Day 2023
बाजार में 99 से 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध

लड़कियों को पसंद है सॉफ्ट टॉय - इसके अलावा बाजार में कलरफुल टेडी भी मौजूद हैं. लोग अपने पार्टनर के मनपसंद कलर के मुताबिक टेडी खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. उन्हें ऑरेंज, व्हाइट और ब्लू समेत कई तरह के टेडी मिल जाएंगे. वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां हैं. दरअसल, अधिकतर लड़कियों को सॉफ्ट टॉय पसंद होते हैं. लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके स्पेशल फील कराते हैं. वो टेडी को लंबे समय तक अपने साथ रख सकती है, जो कि उसे आपके आसपास होने का अहसास दिलाता रहेगा.

इसे भी पढ़ें - Happy Teddy Day 2023: कौन सा टेडी आपके Someone Special तक पहुंचाएगा आपके जज्बात, जानें यहां!

बाजार में 99 से 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध - हालांकि, राजधानीवासी अपने परिजनों, भाई-बहन, बच्चों और पेरेंट्स के लिए भी टेडी बियर खरीदने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. राजधानी के एक टेडी बियर गैलरी के ऑनर आशीष ने बताया कि इस बार कार्टून कैरेक्टर टेडी की काफी मांग है. इसमें भी पांडा, पिकाचू, यूनिकॉर्न और माशा बियर की मांग अधिक है. उन्होंने बताया कि बाजार में 99 रुपए से लेकर 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध है.

Teddy Day 2023
बाजार में टेडी की भरमार

ये है इतिहास - आपको बता दें कि टेडी का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट के नाम पर पड़ा है. 14 नवंबर, 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के जंगल में शिकार के लिए गए थे. एक घायल भालू की मासूमियत देखकर उन्होंने उस पर गोली नहीं चलाई और उसके बाद जानवर की हत्या करने से मना कर दिया. अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था. अखबार में छपी तस्वीर को देखकर न्यूयॉर्क के कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम ने सबसे पहले आधिकारिक तौर पर टेडी बियर बनाया था, जिसे सबसे पहले राष्ट्रपति को समर्पित किया गया था.

टेडी डे सेलिब्रेशन और बाजार

जयपुर. वैलेंटाइन वीक का हर दिन खास होता है. प्यार के इस सप्ताह के चौथे दिन यानी आज शुक्रवार को टेडी डे के रूप में सेलिब्रेट करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आज के दिन लोग अपने चाहने वाले को टेडी गिफ्ट करते हैं. साथ ही इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग न सिर्फ अपने पार्टनर, बल्कि बच्चों, भाई-बहन और पेरेंट्स के लिए भी टेडी खरीदते हैं. बाजार में इस बार 99 रुपए से लेकर 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध हैं. इसमें विभिन्न कार्टून कैरेक्टर से लेकर कपल टेडी बियर का क्रेज देखते बन रहा है.

Teddy Day 2023
बाजार में टेडी की भरमार

ऐसे करें पार्टनर को खुश - ऐसे तो टेडी बियर सभी को आकर्षित करते हैं, लेकिन अगर किसी को उसका पार्टनर बतौर उपहार आज के दिन टेडी बियर गिफ्ट करता है तो उसकी खुशी कई गुना बढ़ जाती है. वेलेंटाइन वीक मनाने का मतलब ही है अपने साथी को खुश करना. आज Teddy Day यानी वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है. अगर आज के दिन कोई अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं तो उसके लिए मार्केट में डबल हार्ट टेडी बियर, कपल टेडी, कार्टून कैरेक्टर टेडी बियर, क्राउन पिग, क्राउन एलीफेंट, पांडा, यूनिकॉर्न और रेगुलर टेडी बियर विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं, जो उनके पार्टनर की खुशी को दोगुना कर देगा.

Teddy Day 2023
बाजार में 99 से 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध

लड़कियों को पसंद है सॉफ्ट टॉय - इसके अलावा बाजार में कलरफुल टेडी भी मौजूद हैं. लोग अपने पार्टनर के मनपसंद कलर के मुताबिक टेडी खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. उन्हें ऑरेंज, व्हाइट और ब्लू समेत कई तरह के टेडी मिल जाएंगे. वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां हैं. दरअसल, अधिकतर लड़कियों को सॉफ्ट टॉय पसंद होते हैं. लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके स्पेशल फील कराते हैं. वो टेडी को लंबे समय तक अपने साथ रख सकती है, जो कि उसे आपके आसपास होने का अहसास दिलाता रहेगा.

इसे भी पढ़ें - Happy Teddy Day 2023: कौन सा टेडी आपके Someone Special तक पहुंचाएगा आपके जज्बात, जानें यहां!

बाजार में 99 से 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध - हालांकि, राजधानीवासी अपने परिजनों, भाई-बहन, बच्चों और पेरेंट्स के लिए भी टेडी बियर खरीदने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. राजधानी के एक टेडी बियर गैलरी के ऑनर आशीष ने बताया कि इस बार कार्टून कैरेक्टर टेडी की काफी मांग है. इसमें भी पांडा, पिकाचू, यूनिकॉर्न और माशा बियर की मांग अधिक है. उन्होंने बताया कि बाजार में 99 रुपए से लेकर 8 हजार तक के टेडी बियर उपलब्ध है.

Teddy Day 2023
बाजार में टेडी की भरमार

ये है इतिहास - आपको बता दें कि टेडी का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट के नाम पर पड़ा है. 14 नवंबर, 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के जंगल में शिकार के लिए गए थे. एक घायल भालू की मासूमियत देखकर उन्होंने उस पर गोली नहीं चलाई और उसके बाद जानवर की हत्या करने से मना कर दिया. अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था. अखबार में छपी तस्वीर को देखकर न्यूयॉर्क के कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम ने सबसे पहले आधिकारिक तौर पर टेडी बियर बनाया था, जिसे सबसे पहले राष्ट्रपति को समर्पित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.