ETV Bharat / state

भूत-प्रेत का डर दिखा तांत्रिक ने ज्वेलर परिवार की सास बहू के न्यूड वीडियो बनाए, फिर की हैवानियत - cheating in name of worship

जयपुर में तंत्र-मंत्र और पूजा के नाम पर सास-बहू से रेप का मामला (Rajasthan Jeweller Family Rape Case) सामने आया है. भूत-प्रेत के साये और परिवार सदस्य की मौत का डर दिखाकर आरोपी तांत्रिक ने पूजा में बिना कपड़ों के बिठाया और फिर न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए. तांत्रिक दोनों महिलाओं को ब्लैकमेल कर चार साल तक रेप करता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 1:16 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में सास और बहू के साथ बीमारी सही करने के नाम पर रेप करने का मामला (Rajasthan Jeweller Family Rape Case) सामने आया है. तांत्रिक ने बीमारी सही करने के नाम पर सास और बहू को बिना कपड़ों के तांत्रिक क्रिया में बैठाया और दुष्कर्म की वारदात (Tantrik Raped Saas Bahu in Jaipur) को अंजाम दिया. साथ ही पूजा पाठ के नाम पर करीब 20 लाख रुपए ठग लिए. यह पूरा मामला जयपुर के बड़े ज्वेलर परिवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. रविवार को पीड़ित महिलाओं ने भांकरोटा थाने में तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jaipur) दर्ज करवाया है.

दुष्कर्म कर बनाया न्यूड वीडियो- भांकरोटा थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप के मुताबिक पीड़िता ने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि तांत्रिक ने 50 साल की सास को बीमारी के नाम पर बिना कपड़े के पूजा करने की विधि बताई और फिर दुष्कर्म कर न्यूड वीडियो बना लिए. इसके बाद तांत्रिक ने बहू को भी अपना शिकार बना लिया. तांत्रिक ने बहू को भी बिना कपड़े के पूजा करने की विधि बताई. तांत्रिक ने बहू के साथ भी दुष्कर्म कर न्यूड वीडियो बना लिया. इसके बाद तांत्रिक ने दोनों महिलाओं का वीडियो वायरल करने और उल्टा सीधा तंत्र विद्या करने की धमकी देकर 4 सालों तक दुष्कर्म (Tantrik Raped Saas Bahu in Jaipur) करता रहा.

पढ़ें- छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वायरल किए अश्लील फोटो-वीडियो

पूजा पाठ के नाम पर ठगे 20 लाख- रविंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी तांत्रित पूजा पाठ करने के नाम पर करीब 20 लाख रुपए नगद लिए थे. इसके अलावा लाखों के जेवरात भी ले लिए. इसके बाद तांत्रिक फरार हो गया. सास-बहू ने रविवार को भांकरोटा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक महिलाएं सास और बहू दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जाती रहती थी. एक दिन महिला दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी, जहां पर तांत्रिक मिला.

तांत्रिक बोला- सब ठीक कर देंगे- इसी दौरान तांत्रिक ने महिला को कहा कि भूत प्रेत का साया है. यह बीमारी दवाई से ठीक नहीं होगी. इसके बाद सास और बहू से तांत्रिक की बातचीत होने लगी. तांत्रिक ने खुद को बड़ा संत बताया और कहा कि यह बीमारी बहुत बड़ी है. इसके लिए बड़ी पूजा करनी होगी. आपके घर में भूत प्रेत का साया है. दवाई से इसका इलाज नहीं हो पाएगा. तांत्रिक ने कहा कि मैं आपके घर पर आकर देख सकता हूं, अगर कुछ हुआ तो पूजा पाठ कर सब ठीक कर देंगे.

पढ़ें- बल्ब सही करने के बहाने चाकू की नोक पर महिला से रेप, वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज

बिना कपड़ों के करनी होगी पूजा- पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन तांत्रिक जयेंद्र घर पर आया. उस समय सास घर पर अकेली थी. तांत्रिक ने कहा कि अभी सही समय है, पूजा पाठ कर भूत भगा देंगे. इसके बाद तांत्रिक ने कहा कि माताजी का आदेश है कि पूजा बिना कपड़ों के करनी पड़ेगी. अगर ऐसे पूजा नहीं की तो आपका छोटा बेटा मर जाएगा. सास डर की वजह से बिना कपड़े के तांत्रिक पूजा में बैठ गई. इसी दौरान तांत्रिक ने महिला का न्यूड वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करना शुरू कर दिया.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म- सास के बाद तांत्रिक ने बहू को भी इसी तरह हवस का शिकार बना लिया और दोनों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा. साथ ही पूजा पाठ के नाम पर ब्लैकमेल कर और डर दिखाकर करीब 4 साल में 20 लाख रुपए ठग लिए. इसके अलावा लाखों रुपए के जेवरात भी ले लिए. तांत्रिक से परेशान होकर सास बहू ने अपने परिवार को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद भांकरोटा थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया. रविवार को भांकरोटा थाना पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जयपुर.राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में सास और बहू के साथ बीमारी सही करने के नाम पर रेप करने का मामला (Rajasthan Jeweller Family Rape Case) सामने आया है. तांत्रिक ने बीमारी सही करने के नाम पर सास और बहू को बिना कपड़ों के तांत्रिक क्रिया में बैठाया और दुष्कर्म की वारदात (Tantrik Raped Saas Bahu in Jaipur) को अंजाम दिया. साथ ही पूजा पाठ के नाम पर करीब 20 लाख रुपए ठग लिए. यह पूरा मामला जयपुर के बड़े ज्वेलर परिवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. रविवार को पीड़ित महिलाओं ने भांकरोटा थाने में तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jaipur) दर्ज करवाया है.

दुष्कर्म कर बनाया न्यूड वीडियो- भांकरोटा थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप के मुताबिक पीड़िता ने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि तांत्रिक ने 50 साल की सास को बीमारी के नाम पर बिना कपड़े के पूजा करने की विधि बताई और फिर दुष्कर्म कर न्यूड वीडियो बना लिए. इसके बाद तांत्रिक ने बहू को भी अपना शिकार बना लिया. तांत्रिक ने बहू को भी बिना कपड़े के पूजा करने की विधि बताई. तांत्रिक ने बहू के साथ भी दुष्कर्म कर न्यूड वीडियो बना लिया. इसके बाद तांत्रिक ने दोनों महिलाओं का वीडियो वायरल करने और उल्टा सीधा तंत्र विद्या करने की धमकी देकर 4 सालों तक दुष्कर्म (Tantrik Raped Saas Bahu in Jaipur) करता रहा.

पढ़ें- छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वायरल किए अश्लील फोटो-वीडियो

पूजा पाठ के नाम पर ठगे 20 लाख- रविंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी तांत्रित पूजा पाठ करने के नाम पर करीब 20 लाख रुपए नगद लिए थे. इसके अलावा लाखों के जेवरात भी ले लिए. इसके बाद तांत्रिक फरार हो गया. सास-बहू ने रविवार को भांकरोटा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक महिलाएं सास और बहू दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जाती रहती थी. एक दिन महिला दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी, जहां पर तांत्रिक मिला.

तांत्रिक बोला- सब ठीक कर देंगे- इसी दौरान तांत्रिक ने महिला को कहा कि भूत प्रेत का साया है. यह बीमारी दवाई से ठीक नहीं होगी. इसके बाद सास और बहू से तांत्रिक की बातचीत होने लगी. तांत्रिक ने खुद को बड़ा संत बताया और कहा कि यह बीमारी बहुत बड़ी है. इसके लिए बड़ी पूजा करनी होगी. आपके घर में भूत प्रेत का साया है. दवाई से इसका इलाज नहीं हो पाएगा. तांत्रिक ने कहा कि मैं आपके घर पर आकर देख सकता हूं, अगर कुछ हुआ तो पूजा पाठ कर सब ठीक कर देंगे.

पढ़ें- बल्ब सही करने के बहाने चाकू की नोक पर महिला से रेप, वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज

बिना कपड़ों के करनी होगी पूजा- पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन तांत्रिक जयेंद्र घर पर आया. उस समय सास घर पर अकेली थी. तांत्रिक ने कहा कि अभी सही समय है, पूजा पाठ कर भूत भगा देंगे. इसके बाद तांत्रिक ने कहा कि माताजी का आदेश है कि पूजा बिना कपड़ों के करनी पड़ेगी. अगर ऐसे पूजा नहीं की तो आपका छोटा बेटा मर जाएगा. सास डर की वजह से बिना कपड़े के तांत्रिक पूजा में बैठ गई. इसी दौरान तांत्रिक ने महिला का न्यूड वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करना शुरू कर दिया.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म- सास के बाद तांत्रिक ने बहू को भी इसी तरह हवस का शिकार बना लिया और दोनों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा. साथ ही पूजा पाठ के नाम पर ब्लैकमेल कर और डर दिखाकर करीब 4 साल में 20 लाख रुपए ठग लिए. इसके अलावा लाखों रुपए के जेवरात भी ले लिए. तांत्रिक से परेशान होकर सास बहू ने अपने परिवार को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद भांकरोटा थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया. रविवार को भांकरोटा थाना पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Last Updated : Sep 12, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.