जयपुर. श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 100वीं जयंती के उपलक्ष में दिल्ली में समारोह करने जा रहा है. 28 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिक से अधिक सर्व समाज के लोग इसमें शामिल हो इसके लिए संदेश यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति कार्यालय से तिलक लगा कर शुभारंभ किया. इस दौरान दीया कुमारी ने सभी 36 कौम में लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.
28 जनवरी को दिल्ली में समारोह : दीया कुमारी ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 100वीं जयंती के उपलक्ष में इस बार 28 जनवरी 2024 को नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में समारोह आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में 36 कौम के लोगों के शामिल होंगे. दीया कुमारी ने कहा कि तन सिंह समाज सेवा में आजीवन समर्पित रहे हैं. उन्होंने समाज को साथ लेकर चलने की प्रेरणा दी है.
पढ़ें : CM भजनलाल और डिप्टी CM दीया कुमारी आज राजसमंद दौरे पर, ये रहेगा कार्यक्रम
ऐसे तन सिंह की जन्मशताब्दी समारोह के निमित्त दिल्ली में जो कार्यक्रम आयोजित होबे जा रहा है, उसी को लेकर यात्रा निकाली जा रही है. पहली यात्रा 31 दिसंबर को शुरू हुई, दूसरी यात्रा आज से शुरू हो रही है. यह यात्रा राजस्थान के सभी जिलों में जाएगी और संदेश देगी की दिल्ली में हिने वाले समारोह से सभी वर्ग, समाज के लोग पहुंचे. दीया ने कहा कि इस समारोह में राजस्थान के ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी सभी समाज के लोग शामिल होंगे. यात्रा के शुभारंभ के मौके पर श्रीक्षत्रिय युवक संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याकाबास, प्रताप फाउंडेशन संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी सहित क्षत्रिय युवक संघ के महिला पुरुष स्वयं सेवक मौजूद रहे.