ETV Bharat / state

निभाई गई सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा , नगर भ्रमण पर निकले भगवान सूर्य - surya saptami in Jaipur

जयपुर में सूर्यसप्तमी पर सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया (Surya Saptami Celebration). भगवान सूर्यदेव लवाजमे के साथ सात घोड़ों पर सवार हो नगर भ्रमण पर निकले. इससे पहले गलता पहाड़ियों पर स्थित सूर्यमंदिर में भगवान सूर्य का पंचामृत स्नान कराया गया.

Surya Saptami Celebration
भगवान सूर्य ने किया भ्रमण
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 5:11 PM IST

जयपुर. भगवान सूर्य को नगर भ्रमण पर ले जाने से पहले मनोहारी शृंगार किया गया. नवीन पोशाक धारण करवाकर आरती की गई. रथयात्रा गलता घाटी से रवाना होकर छोटी चौपड़ पहुंची. यहां संत-महंतों की ओर से सूर्य भगवान की आरती की जाएगी. खास बात ये है कि उत्तरायण में होने के चलते छोटी चौपड़ पर भगवान सूर्य का रथ उल्टी परिक्रमा लगाते हुए दोबारा सूर्य मंदिर पहुंचा.

माघ शुक्ल सप्तमी पर सूर्य सप्तमी मनाई गई. शहर के सूर्य मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया. सूर्योदय के समय भगवान सूर्य के समक्ष आदित्य ह्रदय स्तोत्र के सामूहिक पाठ शुरू हुए. वहीं सूर्योदय के समय गलता स्नान के साथ लोगों ने अरुणोदय स्नान किया. दोपहर में सूर्य यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से सूर्य के बीज मंत्रों के बीच आहुतियां अर्पित की. इससे पहले भगवान सूर्य का मनोहारी शृंगार कर नवीन पोशाक धारण करवाकर आरती की गई. शहर में सूर्य भगवान की रथ शोभायात्रा निकाली गई.

गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से भगवान सूर्य देव को सुसज्जित रथ में विराजमान कराकर रथ यात्रा शुरू हुई. बैंडबाजे, ऊंट, घोड़े, हाथी के लवाजमे के साथ रथयात्रा रवाना हुई. रथयात्रा गलता घाटी से रवाना होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची. यहां गलता पीठ के आचार्य अवधेश आचार्य ने संत-महंतों के साथ भगवान सूर्य की आरती की. इस दौरान भक्तों ने भी भगवान की आरती कर पुए का भोग लगाया. इसके बाद रथ छोटी चौपड़ की उल्टी परिक्रमा करते हुए उन्हीं मार्गों से होते हुए वापस सूर्य मंदिर पहुंचा.

पढ़ें- Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान

जयपुर की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का जिक्र करते हुए आचार्य अवधेशाचार्य ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य सप्तमी पर भगवान सूर्य की उपासना करने से आरोग्य, संतति, आत्मबल प्राप्त होता है. जयपुर राजवंश सूर्यवंशी रहा है इसलिए यहां सूर्य की प्रधानता रही है. गलता घाटी से रथ रवाना होकर छोटी चौपड़ आकर यहां से वापस लौटता है. जब से जयपुर बसा है, ये सिलसिला जारी है. मकर सक्रांति के बाद सूर्य की गति उत्तरायण मानी गई है, दिशा परिवर्तन होने की वजह से यहां छोटी चौपड़ की उल्टी परिक्रमा करने की पुरानी परंपरा रही है.

स्कूलों में सूर्य नमस्कार- क्रीड़ा भारती की ओर से जयपुर के शिप्रा पथ स्थित मॉर्डन स्कूल में 108 या इससे अधिक सूर्य नमस्कार लगाने वालों ने विशेष कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी भी मौजूद रहे. इस दौरान खेड़ा भारतीय से जुड़े मेघ सिंह ने बताया कि संसार में जितने भी शारीरिक करने की पद्धति हैं उनमें सूर्य नमस्कार सबसे श्रेष्ठ है. योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं मन और आत्मा बुद्धि को एक रेखा में लाकर मनुष्य को स्वस्थ बनाते हुए सर्वांगीण विकास करता है.

जयपुर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर गलता गेट पर भी सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में गायत्री परिवार, पंतजलि योगपीठ, योग स्थली, योग पथ समेत कई संस्थाएं शामिल हुई. हालांकि क्रीड़ा भारती की ओर से राजस्थान में सूर्य नमस्कार और योग के कार्यक्रमों का आह्वान किया गया था लेकिन स्कूलों और कॉलेजों में देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश होने के चलते सभी जिलों में कार्यक्रम को स्थगित किया गया.

जयपुर. भगवान सूर्य को नगर भ्रमण पर ले जाने से पहले मनोहारी शृंगार किया गया. नवीन पोशाक धारण करवाकर आरती की गई. रथयात्रा गलता घाटी से रवाना होकर छोटी चौपड़ पहुंची. यहां संत-महंतों की ओर से सूर्य भगवान की आरती की जाएगी. खास बात ये है कि उत्तरायण में होने के चलते छोटी चौपड़ पर भगवान सूर्य का रथ उल्टी परिक्रमा लगाते हुए दोबारा सूर्य मंदिर पहुंचा.

माघ शुक्ल सप्तमी पर सूर्य सप्तमी मनाई गई. शहर के सूर्य मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया. सूर्योदय के समय भगवान सूर्य के समक्ष आदित्य ह्रदय स्तोत्र के सामूहिक पाठ शुरू हुए. वहीं सूर्योदय के समय गलता स्नान के साथ लोगों ने अरुणोदय स्नान किया. दोपहर में सूर्य यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से सूर्य के बीज मंत्रों के बीच आहुतियां अर्पित की. इससे पहले भगवान सूर्य का मनोहारी शृंगार कर नवीन पोशाक धारण करवाकर आरती की गई. शहर में सूर्य भगवान की रथ शोभायात्रा निकाली गई.

गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से भगवान सूर्य देव को सुसज्जित रथ में विराजमान कराकर रथ यात्रा शुरू हुई. बैंडबाजे, ऊंट, घोड़े, हाथी के लवाजमे के साथ रथयात्रा रवाना हुई. रथयात्रा गलता घाटी से रवाना होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची. यहां गलता पीठ के आचार्य अवधेश आचार्य ने संत-महंतों के साथ भगवान सूर्य की आरती की. इस दौरान भक्तों ने भी भगवान की आरती कर पुए का भोग लगाया. इसके बाद रथ छोटी चौपड़ की उल्टी परिक्रमा करते हुए उन्हीं मार्गों से होते हुए वापस सूर्य मंदिर पहुंचा.

पढ़ें- Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान

जयपुर की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का जिक्र करते हुए आचार्य अवधेशाचार्य ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य सप्तमी पर भगवान सूर्य की उपासना करने से आरोग्य, संतति, आत्मबल प्राप्त होता है. जयपुर राजवंश सूर्यवंशी रहा है इसलिए यहां सूर्य की प्रधानता रही है. गलता घाटी से रथ रवाना होकर छोटी चौपड़ आकर यहां से वापस लौटता है. जब से जयपुर बसा है, ये सिलसिला जारी है. मकर सक्रांति के बाद सूर्य की गति उत्तरायण मानी गई है, दिशा परिवर्तन होने की वजह से यहां छोटी चौपड़ की उल्टी परिक्रमा करने की पुरानी परंपरा रही है.

स्कूलों में सूर्य नमस्कार- क्रीड़ा भारती की ओर से जयपुर के शिप्रा पथ स्थित मॉर्डन स्कूल में 108 या इससे अधिक सूर्य नमस्कार लगाने वालों ने विशेष कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी भी मौजूद रहे. इस दौरान खेड़ा भारतीय से जुड़े मेघ सिंह ने बताया कि संसार में जितने भी शारीरिक करने की पद्धति हैं उनमें सूर्य नमस्कार सबसे श्रेष्ठ है. योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं मन और आत्मा बुद्धि को एक रेखा में लाकर मनुष्य को स्वस्थ बनाते हुए सर्वांगीण विकास करता है.

जयपुर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर गलता गेट पर भी सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में गायत्री परिवार, पंतजलि योगपीठ, योग स्थली, योग पथ समेत कई संस्थाएं शामिल हुई. हालांकि क्रीड़ा भारती की ओर से राजस्थान में सूर्य नमस्कार और योग के कार्यक्रमों का आह्वान किया गया था लेकिन स्कूलों और कॉलेजों में देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश होने के चलते सभी जिलों में कार्यक्रम को स्थगित किया गया.

Last Updated : Jan 28, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.