जयपुर. चुनावों को लेकर छात्र नेताओं ने जयपुर शहर को पोस्टर बैनर से बदरंग कर दिया है. इसको लेकर उच्च मंत्री भाटी ने कहा कि लिंग दोह कमेटी और आचार सहिंता की पालना करने के लिए कमेटी बनाई हुई है और जहां पर भी उल्लंघन हो रहा है. वहां पर कार्रवाई करने का प्रावधान है.
पढेंः 'कम्युनिटी पुलिसिंग' के तहत युवाओं से जुड़ेगी जयपुर पुलिस
मंत्री भाटी ने सभी छात्रों से अपील की है कि साफ सुथरा चुनाव हो. इसको लेकर सभी सहयोग करे. चुनावों के दौरान छात्र प्रतिनिधि लिंग दोह कमिटी की सिफारिशों की पालना करे. 27 अगस्त को होने वाले मतदान को लेकर मंत्री भाटी ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मतदान करे. ताकि मजबूत छात्र प्रतिनिधि का चयन हो सके और वे आपकी आवाज सरकार और प्रशासन के बीच मजबूती से रख सके.