जयपुर. जिले बारां के छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जाता रहे पूर्व छात्र नेता नरेश मीणा को पुलिस प्रशासन ने सड़क जाम करने और बस फूंकने के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसका विरोध पहले बारां अब राजधानी जयपुर में शुरू हो गया है. वहीं, विश्वविद्यालय में पानी की टंकी पर चढ़े दोनों छात्र प्रशासन की समझाइश के बाद नीचे नीचे उतर आए. दरअसल, मंगलवार देर रात राजस्थान विश्वविद्यालय के दो छात्र नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे.
बारां में जुलाई में हुए एक हमले में कांग्रेस नेता दिनेश झारखंड गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अगस्त में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के विरोध में मीणा समाज सड़कों पर उतरे थे जिसका नेतृत्व नरेश मीणा ने किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान समाज के युवकों ने सड़क जाम करते हुए एक यात्री बस को फूंक दिया था. इसी मामले में पुलिस प्रशासन ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. यही नहीं नरेश मीणा को हिस्ट्रीशीटर भी घोषित कर दिया. जिसके विरोध में मंगलवार को मीणा समाज ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और फिर वहीं नजदीक स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसके साथ ही नरेश मीणा की रिहाई की मांग पूरी नहीं होने पर टंकी से नीचे कूदकर आत्महत्या की चेतावनी दी.
हालांकि उन्हें पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर नीचे उतारा. लेकिन अब इसी मांग को लेकर दो छात्र राजस्थान विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के नजदीक स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. छात्र ने पानी की टंकी से वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड किया. इस वीडियो में छात्र कह रहा है कि यदि कोई भाई किसी कारणवश बारां नहीं पहुंच पाए, तो वो राजस्थान यूनिवर्सिटी आ जाएं. यहां शांत रहकर अपना विरोध दर्ज कराएं. मंगलवार देर रात वो पानी की टंकी पर चढ़े थे. तब भी प्रशासन ने आकर समझाइश की थी. अब हो सकता है कि जोर जबरदस्ती की जाए. उन्होंने कहा कि वो तब तक टंकी पर से नहीं उतरेंगे, जब तक नरेश मीणा की जमानत नहीं हो जाती. इसके अलावा उन्होंने अपनी पांच मांग और बताई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंच छात्रों से समझाने की कोशिश में जुटा हुआ है.
पढ़ें Congress Leader arrested: स्टेट हाइवे जाम करने के चलते कांग्रेस नेता नरेश मीणा गिरफ्तार