जयपुर. राजधानी के जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के छात्र गुट आपस में भिड़ गए. वहीं आपसी लड़ाई में 2 छात्र घायल हो गए. राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के बाहर दो छात्र गुटों में लड़ाई होने से काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को दी. वहीं ज्यादा बड़ा हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस भारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची.
बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम देर शाम को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के बाहर का बताया जा रहा है. इस तरह से खुलेआम मेडिकल स्टूडेंट्स का झगड़ा होना लोगों के लिए तमाशा बन गया. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को मौके से भगाया. साथ ही झगड़ा में संलिप्त 3 छात्रों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस पूरे मामले पर दोनों ही पक्षों की ओर से थाने पर बुधवार देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई.
यह भी पढ़ें. भाजपा की दिग्गज बागी तिकड़ी...घनश्याम तिवाड़ी, मानवेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र गोयल को मंडावा-खींवसर की बागडोर
हालांकि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी ब्रह्मपुरी थाने पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक घायल हुए छात्रों में से एक छात्र को गहरी चोट भी लगी है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर जाब्ता तैनात किया गया ताकि दोबारा से माहौल ना बिगड़े. वहीं एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी ने ब्रह्मपुरी थाने पर पहुंचकर पूरे मामले की मॉनिटरिंग की.