जयपुर. शहर के ईएसआई अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महिला की पित्त की थैली से तकरीबन 10 हजार पथरी निकाली गई है. दरअसल महिला पिछले कुछ समय से पेट दर्द से पीड़ित थी. जिसके बाद महिला को ईएसआई अस्पताल में रेफर किया गया था. ईएसआई अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अनिल त्रिपाठी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. डॉ त्रिपाठी ने बताया कि अलवर निवासी एक महिला पिछले कुछ समय से पेट दर्द से पीड़ित थी.
अलवर में कई जगह इलाज कराने के बाद भी महिला को फायदा नहीं आया, तो उसे ईएसआई अस्पताल जयपुर में रेफर किया गया. जहां जांच में महिला की पित्त की थैली में पथरी दिखाई दी. जिसके बाद डॉ अनिल त्रिपाठी और उनकी टीम ने ऑपरेशन का निर्णय लिया और जब महिला का ऑपरेशन किया गया तो महिला की पित्त की थैली में बड़ी संख्या में स्टोन दिखाई दिए. पित्त की थैली समेत यह स्टोन महिला के शरीर से बाहर निकाले गए. जब इन स्टोंस को गिना गया तो इनकी संख्या 10,000 से अधिक सामने आई. जिसके बाद ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक भी हैरान रह गए.
पढ़ें: Special: जर्मन शेफर्ड डॉग के पेट से निकाले दो दर्जन स्टोन, करीब 100 ग्राम था वजन
चिकित्सकों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में इससे पहले स्टोन कभी मानव शरीर में दिखाई नहीं दिए. अस्पताल के चिकित्सकों ने दावा किया है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में स्टोन किसी मरीज के शरीर से निकाले गए हैं. चिकित्सकों ने दावा किया है कि अभी तक अपने आप में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है जहां इतनी बड़ी संख्या में स्टोंस निकाले गए हैं. चिकित्सकों ने विश्व कीर्तिमान का दावा किया है. चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन को लेप्रोस्कोपी तकनीक के माध्यम से अंजाम दिया.
पढ़ें: सफल ऑपरेशन : किसान की किडनी से निकला करीब एक किलो का स्टोन
फिलहाल महिला को चिकित्सकों के ऑब्जरवेशन में रखा गया है और महिला स्वस्थ्य बताई जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि पित्त की थैली में जो पथरी पाई जाती है यदि उसका समय पर इलाज नहीं किया जाए तो बाद में मरीज को काफी परेशानी हो सकती है. लेप्रोस्कोपी तकनीक के माध्यम से आसानी से इस तरह के ऑपरेशंस को अंजाम दिया जा सकता है लेकिन किसी मरीज में इतनी बड़ी संख्या में पथरी निकलना काफी हैरत की बात है.