ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : हाथ जोड़ बोले गोविंद डोटासरा- लक्ष्मणगढ़ के अलावा कहीं से नहीं लड़ूंगा चुनाव - Rajasthan Politics

मंत्री राजेंद्र यादव ने गोविंद सिंह डोटासरा के चूरू से चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था, जिसको डोटासरा ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे तीन बार की तरह इस बार भी लक्ष्मणगढ़ का प्रत्याशी बनाती है तो ठीक, अन्यथा दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा.

State Congress President Govind Singh Dotasara
State Congress President Govind Singh Dotasara
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 3:38 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य के तौर पर चूरू गए मंत्री राजेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा था कि अगर पार्टी सही समझेगी तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चूरू से भी चुनाव लड़वाया जा सकता है. राजेंद्र यादव ने भले ही यह बयान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को डराने के लिए दिया हो, लेकिन इसका असर कांग्रेस पार्टी के अंदर भी देखने को मिला. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान खुद प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राजेंद्र यादव के बयान को खारिज किया है.

दूसरी सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव : डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने लक्ष्मणगढ़ से उन्हें प्रत्याशी बनाया और वहां की जनता ने तीन बार आशीर्वाद दिया, जिसके कारण आज वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे हैं. उन्होंने लक्ष्मणगढ़ सीट से ही पार्टी से टिकट मांगा है. पार्टी टिकट देगी तो लक्ष्मणगढ़ से ही चुनाव लड़ूंगा, लेकिन पार्टी किसी और को योग्य समझेगी तो उस उम्मीदवार को भी जीताने के लिए काम करेंगे, लेकिन लक्ष्मणगढ़ के अलावा किसी दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पढ़ें. BJP MLA सुरेश सिंह रावत बोले- जाट और रावत समाज के बीच जातीय संघर्ष करवाने की थी साजिश

चूरू में नेता प्रतिपक्ष को घर बैठाएगी कांग्रेस : डोटासरा ने कहा कि ऐसी निराधार बातें किसने और क्यों बोली यह अलग बात है. प्रत्याशी कौन होगा यह भी पार्टी ही तय करेगी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार भाजपा का सुपड़ा साफ होगा. चूरू में भी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को जनता घर बैठाएगी और कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव जिताएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य के तौर पर चूरू गए मंत्री राजेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा था कि अगर पार्टी सही समझेगी तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चूरू से भी चुनाव लड़वाया जा सकता है. राजेंद्र यादव ने भले ही यह बयान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को डराने के लिए दिया हो, लेकिन इसका असर कांग्रेस पार्टी के अंदर भी देखने को मिला. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान खुद प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राजेंद्र यादव के बयान को खारिज किया है.

दूसरी सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव : डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने लक्ष्मणगढ़ से उन्हें प्रत्याशी बनाया और वहां की जनता ने तीन बार आशीर्वाद दिया, जिसके कारण आज वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे हैं. उन्होंने लक्ष्मणगढ़ सीट से ही पार्टी से टिकट मांगा है. पार्टी टिकट देगी तो लक्ष्मणगढ़ से ही चुनाव लड़ूंगा, लेकिन पार्टी किसी और को योग्य समझेगी तो उस उम्मीदवार को भी जीताने के लिए काम करेंगे, लेकिन लक्ष्मणगढ़ के अलावा किसी दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पढ़ें. BJP MLA सुरेश सिंह रावत बोले- जाट और रावत समाज के बीच जातीय संघर्ष करवाने की थी साजिश

चूरू में नेता प्रतिपक्ष को घर बैठाएगी कांग्रेस : डोटासरा ने कहा कि ऐसी निराधार बातें किसने और क्यों बोली यह अलग बात है. प्रत्याशी कौन होगा यह भी पार्टी ही तय करेगी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार भाजपा का सुपड़ा साफ होगा. चूरू में भी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को जनता घर बैठाएगी और कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव जिताएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.