ETV Bharat / state

भूकंप के झटकों से पुलिस लाइन में मची भगदड़, 15 जवानों को ले जाना पड़ा अस्पताल - Tremor in Rajasthan

जयपुर में शुक्रवार अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई. घटना में 15 जवान घायल हो गए.

stampede in reserve police line Jaipur, 15 jawans injured
भूकंप के झटकों से पुलिस लाइन में मची भगदड़, 15 जवानों को ले जाना पड़ा अस्पताल
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:48 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के तेज झटकों से राजधानी जयपुर में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में भी हड़कंप मच गया. अचानक आए भूकंप के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद जवानों में भगदड़ मच गई. कई जवान बेरिक कूदकर भागे. भगदड़ के दौरान कई जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 15 जवान चोटिल हो गए.

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जवानों का उपचार करवाया गया. हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया. शुक्रवार सुबह जयपुर और आसपास के क्षेत्र में 3 बैक टू बैक भूकंप के झटके दर्ज किए गए. पहला भूकंप का झटका सुबह 4ः09 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का दर्ज किया गया. वहीं दूसरा भूकंप का झटका 4ः22 बजे 3.1 तीव्रता और तीसरा सुबह 4ः25 बजे 3.4 रिक्टर स्केल पर भूकंप दर्ज किए गए हैं. भूकंप के झटके आने पर लोग अचानक नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

पढ़ें: New Traffic Rules : बिहार में बाइक का किया अंतिम संस्कार, नए ट्रैफिक नियम से परेशान लोग बोले- 'आत्महत्या कर लेंगे'

जयपुर वासियों के मुताबिक कल सुबह गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक मकानों के खिड़की-दरवाजे हिलने लगे. कमरे का बेड़ कंपन करने लगा, तो लोगों की नींद उड़ गई. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. सभी लोग अपने परिवार को सदस्यों को लेकर घरों से बाहर सड़कों पर आ गए. पुलिस लाइन के अलावा परकोटा क्षेत्र में कुछ जगह भूकंप से नुकसान भी हुआ. कई इलाकों में दीवार गिरने, मकानों में दरार करने की जानकारी भी सामने आई है. चीनी की बुर्ज इलाके में परकोटे की दीवार का हिस्सा भी गिरा और अभी भी एक दीवार क्षतिग्रस्त स्थिति में है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के तेज झटकों से राजधानी जयपुर में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में भी हड़कंप मच गया. अचानक आए भूकंप के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद जवानों में भगदड़ मच गई. कई जवान बेरिक कूदकर भागे. भगदड़ के दौरान कई जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 15 जवान चोटिल हो गए.

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जवानों का उपचार करवाया गया. हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया. शुक्रवार सुबह जयपुर और आसपास के क्षेत्र में 3 बैक टू बैक भूकंप के झटके दर्ज किए गए. पहला भूकंप का झटका सुबह 4ः09 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का दर्ज किया गया. वहीं दूसरा भूकंप का झटका 4ः22 बजे 3.1 तीव्रता और तीसरा सुबह 4ः25 बजे 3.4 रिक्टर स्केल पर भूकंप दर्ज किए गए हैं. भूकंप के झटके आने पर लोग अचानक नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

पढ़ें: New Traffic Rules : बिहार में बाइक का किया अंतिम संस्कार, नए ट्रैफिक नियम से परेशान लोग बोले- 'आत्महत्या कर लेंगे'

जयपुर वासियों के मुताबिक कल सुबह गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक मकानों के खिड़की-दरवाजे हिलने लगे. कमरे का बेड़ कंपन करने लगा, तो लोगों की नींद उड़ गई. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. सभी लोग अपने परिवार को सदस्यों को लेकर घरों से बाहर सड़कों पर आ गए. पुलिस लाइन के अलावा परकोटा क्षेत्र में कुछ जगह भूकंप से नुकसान भी हुआ. कई इलाकों में दीवार गिरने, मकानों में दरार करने की जानकारी भी सामने आई है. चीनी की बुर्ज इलाके में परकोटे की दीवार का हिस्सा भी गिरा और अभी भी एक दीवार क्षतिग्रस्त स्थिति में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.