जयपुर. त्योहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से 29 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही 30 ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बे लगाकर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार त्योहारों के अवसर पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से 29 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. वहीं, 30 नियमित ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बे लगाकर ट्रेन संचालित की जा रही है. सुगम रेल संचालन के लिए प्रयास किया जा रहे हैं, जिन मार्गों पर ज्यादा यात्री भार है, उनकी समीक्षा की जा रही है.
यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता मानते हुए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. दीपावली त्योहार पर यात्री ज्वलनशील पदार्थ पटाखे, पेट्रोलियम पदार्थ, गैस सिलेंडर, केरोसिन, माचिस, लाइटर, सुखी झाड़ियां, पत्ते , सिगरेट लेकर सफर करते हैं जो कि रेल यात्रा के दौरान प्रतिबंधित है. यह खतरनाक साबित हो सकते हैं. इससे यात्रियों की संरक्षा प्रभावित होती है. रेलवे यात्रियों से अपील की जा रही है कि रेल यात्रा के दौरान कोई भी पेट्रोलियम पदार्थ और ज्वलनशील वस्तु लेकर यात्रा नहीं करें.
रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 67, 164 और 165 के तहत रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री ले जाना दंडनीय अपराध है. अगर ऐसा करते हुए पाये जाते हैं, तो 1000 रुपये तक का जुर्माना या 3 साल तक की कैद या दोनों का प्रावधान है. ऐसा करते हो कोई यात्री नजर आए तो तुरंत रेलवे को सूचना दें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रेलवे सुरक्षा बल अलर्ट : प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट है. ट्रेनों में अवैध शराब और नगदी पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. रेलवे की ओर से कई जगह पर शराब तस्करी के मामले पकड़े गए हैं तो वहीं ट्रेनों में नकद राशि भी पकड़ी गई है.
घटनाओं और दुर्घटनाओं को लेकर इंतजाम : कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दुर्घटनाओं को लेकर भी रेलवे की ओर से व्यापक इंतजाम किए जाते हैं. ट्रेनों में लगातार गश्त की जा रही है. कुछ जगह पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आई थी. ट्रेनों में कैमरे लगे हुए हैं. कैमरो की मदद से कुछ असामाजिक तत्वों को पड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. इसी तरह रेलवे ट्रैक पर पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. सभी लोगों से अपील की जाती है कि रेल राष्ट्रीय संपत्ति है. इसको नुकसान नहीं पहुंचाएं, ऐसा करना दंडनीय अपराध है.