जयपुर. राजस्थान में 25 सितंबर को विधायकों ने अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए थे, उसी दिन से राजस्थान की राजनीतिक गहमागहमी जारी है. इस्तीफों के 53 दिन गुजर जाने के बाद भी स्पीकर सीपी जोशी ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन शनिवार को जिस तरह से सीपी जोशी राहुल गांधी से मिलने (CP Joshi met Rahul Gandhi in Maharashtra) महाराष्ट्र पहुंचे, उसे बीते 2 महीनों की राजस्थान की सबसे बड़ी राजनीतिक घटनाओ में से एक माना जा रहा है.
स्पीकर सीपी जोशी के साथ जाने वाले नेताओं में मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री राजेंद्र यादव और मंत्री उदयलाल आंजना तो सीपी जोशी के विश्वस्त नेता माने जाते हैं. लेकिन उनके साथ मौजूद विधायक रोहित बोहरा की मौजूदगी हर किसी को चौंका रही है. यह बात तो साफ है कि स्पीकर सीपी जोशी और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात में इस्तीफ़ों को लेकर भी चर्चा हुई है.
पढ़ें. दिव्या मदेरणा ने सीपी जोशी को भेजा पैगाम! जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ विधानसभा में
हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई यह अभी सामने नहीं आया है. लेकिन राहुल गांधी जिस तरह से तस्वीर में विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, उससे लगता है कि राजस्थान की राजनीति मैं कोई नया परिवर्तन जल्द ही देखने को मिल सकता है.