जयपुर. जिले की कालवाड़ा थाना इलाके में कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. गोभी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का स्पेशल टीम ने भंडाफोड़ किया है. टीम ने 160 शराब के कार्टून के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल एसपी ने सुलेश कुमारी बताया कि सूचना मिली थी की जयपुर के ग्रामीण इलाकों में दूसरे राज्य से अवैध शराब लाकर सप्लाई की जा रही थी. ऐसे में कालवाड़ इलाकों में सीएसटी टीम ने निगरानी रखना शुरू किया. पुलिस के नेटवर्क द्वारा सोमवार रात को सूचना पर कालवाड़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की गई, जिसके तहत एक ट्रक को रुकवाया गया.
तभी जांच के अंदर गोभी की आड़ में अवैध शराब के अलग अलग ब्रांड रखे हुए मिले, जिनमें 160 कार्टून अवैध शराब, देसी शराब के 7680 पव्वे ट्रक में मिले. कालवाड़ थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है.