चाकसू (जयपुर). चाकसू एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उपखण्ड़ कार्यालय सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, सरकारी और निजी स्कूल संस्था प्रधानों की बैठक ली. इस दौरान समारोह में आयोजित होने वाले सास्कृतिक कार्यक्रमों, मार्च फ़ास्ट, प्रतियोगिता, सुरक्षा, चिकित्सा, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
बता दें कि सामूहिक समारोह का आयोजन गणगौरी मैदान में किया जाता है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट के साथ ही, रस्साकस्सी प्रतियोगिता और पंचायत राज चुनावों संबधी विषय जागरूकता के संदेश और विकास की तस्वीर साफ दिखनी चाहिए.
नगरपालिका द्वारा समारोह स्थल के साथ-साथ हीं पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाया जाए. नगरपालिका द्वारा समारोह स्थल पर सुन्दरमंच और स्कूली बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी. मिठाई की व्यवस्था नगरपालिका की ओेर से पारितोषिक वितरण व्यवस्था जिम्मेवारी तहसील पटवारी सुरेश चौधरी को दी गई है.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के कार्य में यदि कोई अधिकारी कोताही बरतेगा तो उस पर कार्रवाई भी अवश्य सुनिश्चित की जाएगी. सभी विभागों के अधिकारी गणतंत्र दिवस पर उनके विभाग द्वारा सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों की सूची जल्द से जल्द एसडीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें.
इस मौके पर तहसीलदार चाकसू मुकेश अग्रवाल, चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ सौम्य पंडित, बीडीओ बृजेन्द्र कुमार धाकड़, शिक्षा विभाग, पुलिस और नगर प्रशासन आदि सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी, सरकारी और निजी स्कूल संस्था प्रधान मौजूद रहे.