जयपुर. जिले में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में सड़क पर उतरी भाजपा ने साफ कर दिया कि अब इस कानून के समर्थन में पंचायत स्तर तक आंदोलन चलाया जाएगा. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपने बयान में कहा है कि इस देश में वही मुसलमान रहेगा जो राष्ट्रभक्त होगा.
सतीश पूनिया ने यह बयान एक्ट के समर्थन में पैदल मार्च के बाद हुई बीजेपी के सभा में कही. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर इस एक्ट के नाम पर देश भर में आपस में खाई खोदने का काम करने का भी आरोप लगाया.
इसे पहले शहीद स्मारक से सिविल लाइंस फाटक तक भाजपा नेताओं ने पैदल मार्च निकाला और यहां यह पैदल मार्च जनसभा में तब्दील हो गई. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि अभी तो यह फिल्म का ट्रेलर है और जब पूरी फिल्म खत्म होगी तो गहलोत सरकार को भी समझ आ जाएगा.
पुनिया ने मंच से 22 दिसंबर को जयपुर में इस एक्ट के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर भी कहा का विरोध करने वाले संविधान के विरोध में है. इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अब इस आंदोलन को पंचायत स्तर तक लेकर जाएं और जनता को बताएं कि आखिर किस तरह प्रदेश सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान में पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों को राहत देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई और मोदी सरकार के इस निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया.
सभा के बाद भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें मांग के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी के साथ पार्टी से जुड़े कई विधायक सांसद जनप्रतिनिधि और प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.