जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार से निकाय चुनाव के प्रचार के दौरे पर रहेंगे. 9 नवंबर को सतीश पूनिया उदयपुर और राजसमंद जिले में चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.
वहीं, 10 नवंबर को दौसा और भरतपुर जिले में निकाय चुनाव से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शनिवार सुबह 10 बजे हवाई मार्ग के द्वारा जयपुर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
पढ़ें- नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी
साथ ही दोपहर करीब 1 बजे राजसमंद जिले के आमेट में और दोपहर 3:30 बजे नाथद्वारा और साथ ही 5:15 बजे उदयपुर में निकाय चुनाव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसके बाद पूनिया जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
वहीं, 10 नवंबर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दौसा पहुंचेंगे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद भरतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार भरतपुर में भी सतीश पूनिया का निकाय चुनाव को लेकर चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने का कार्यक्रम है.