चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा इलाके में विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने शिलान्यास किया. इस दौरान शिला पट्टिका में नाम ना होने से पंचायत समिति सदस्य खफा हो गए. विधायक यहां 7 लाख रुपए की लागत से पुलिस थाने में हॉल निर्माण का शिलान्यास करने गए थे, इसी दौरान यह वाकया हुआ.
दरअसल, शिला पट्टिका में पंचायत समिति सदस्यों को अपना नाम नहीं मिला और वे नाराज हो गए. इस दौरान विधायक के सामने पंचायत समिति सदस्य व सरपंच आपस में उलझ गए. बाद में विधायक के समझाने पर मामला शांत हुआ. दरअसल, विधायक यहां शिवदासपुरा में पुलिस थाने में बने 7 लाख की लागत से हॉल निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे थे. विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के सामने ही पंचायत समिति सदस्य शम्भू लाल मीणा और सरपंच उदयनारायण मीना आपस में बहस करने लगे.
पढ़ें: श्रीनिवास बीवी के पुष्कर दौरे के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी, दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे
सरपंच उदयनारायण ने कहा कि जो कार्य करेगा, उसी का नाम आएगा. इस पर पंचायत समिति सदस्य शम्भू लाल मीणा उत्तेजित हो गए. एकबारगी यहां माहौल गरमा गया. सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों में कहासुनी भी होने लगी. उन्होंने विधायक और सरपंच पर भेदभाव के आरोप लगाए. बाद में विधायक व अन्य लोगों द्वारा समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.