जयपुर. दिल्ली में भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. इन पहलवानों को देशभर में समर्थन मिल रहा है. राजस्थान से भी अब इन पहलवानों के समर्थन में नेता खड़े हो गए हैं. इस मामले में सचिन पायलट ने पहलवानों को अपना समर्थन दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने पहलवानों से मुलाकात की है.
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने पहलवानों के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा कि जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते, आज उनको न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उनकी आंखों में आंसू, हम सभी के लिए शर्म की बात है. पायलट ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अपने नेता को बचाने के लिए केंद्र की सरकार खिलाड़ियों को न्याय से वंचित रख रही है. भारत सरकार को जल्द से जल्द खिलाड़ियों के साथ न्याय करने के साथ ही दोषियों को सजा भी देनी चाहिए.
![Sachin Pilot supports wrestlers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-pahlwansamrthn-av-9024297_28042023172001_2804f_1682682601_794.jpg)
पढ़ेंः WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी पहलवानों के बीच जंतर-मंतर पहुंचे. उन्होंने पहलवानों की मांगों और विरोध के समर्थन में केंद्र सरकार से न्याय दिलाने की मांग की. हरीश चौधरी ने कहा कि पहलवान पूरे देश के होते हैं और उसकी कोई जाति, धर्म और क्षेत्र नहीं होता. हरीश चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था और राज्य सरकार ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी. बृजभूषण के मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है, जिसे केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने पूछा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच का सामना करनी चाहिए.