जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ राजस्थान के नेताओं की बैठक का असर गुरुवार को राजधानी में ब्लॉक अध्यक्षों की कार्यशाला में भी दिखाई दिया. ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम जैसे कथित नेता, तो एक दूसरे पर टोना-टोनी करते रहेंगे. लेकिन आप अपने क्षेत्र में काम में जुट जाएंगे, तो सरकार रिपीट हो सकती है.
पायलट ने कहा कि हम जैसे कथित नेता, तो एक दूसरे पर टोना-टोनी करते रहेंगे. जो राजनीति में हमेशा चलता रहता है, लेकिन हम भी और आप भी अपने क्षेत्र में काम में जुट जाएंगे, तो सरकार रिपीट हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अच्छी हैं, लेकिन हमें भी एक्टिव होकर लोगों तक यह बात पहुंचानी होगी और भाजपा से सवाल खड़े करने होंगे कि उनकी केंद्र की सरकार ने 5 साल में क्या किया. उनके सांसदों ने जनता के लिए क्या काम किया.
पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस में दिखी एकजुटता, पायलट आए नजर, डोटासरा बोले-अब कांग्रेस ही हमारा गुट
मंत्री दें प्रशासन के सामने ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को वीआईपी ट्रीटमेंटः सचिन पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने एक सुझाव भी रखा. सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में अब कम समय बचा है. मुख्यमंत्री ने घोषणा भी की है, लेकिन यह कार्यशाला तब सार्थक होगी, जब मंत्री हमारे ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को जिलों में प्रशासन के सामने वीआईपी ट्रीटमेंट देंगे. पायलट ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष हमारे संगठन के हैं, सरकार हमारी है, ऐसे में जिले का प्रभारी मंत्री अगर एक बार इन ब्लॉक अध्यक्षों को वीआईपी ट्रीटमेंट देंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई खर्चा भी नहीं है. बस जो जिले का प्रभारी है, वह जिले में मीटिंग में करे, तो जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष को साथ लेकर कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर के साथ संवाद करें.
पढ़ें: हरीश चौधरी ने कांग्रेस की कमियों को रखा सबके सामने, कहा-पार्टी के नेता अब व्यक्ति पूजा करने लगे
पायलट ने कहा कि हमारे जो भी प्रशासन से काम हैं चाहे, ट्रांसफर पोस्टिंग के हैं या कोई और अगर प्रशासन के सामने ब्लॉक अध्यक्षों को तजरीह देंगे, तो मोदी का जो जीत का प्रभाव था, वह समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे भी मंत्री भी तो कहीं से विधायक बन कर आया है. उसके भी तो ब्लॉक अध्यक्ष हैं. ऐसे में दौरे में केवल अपने आपको प्रशासन तक सीमित रखेंगे, तो उसका लाभ नहीं मिलेगा. हम जैसे नेताओं को भी उतरना होगा फील्ड में. जयपुर में भाषण देने से नहीं चलेगा काम.
पढ़ें: डोटासरा के बयान पर राठौड़ का तीखा पलटवार, कहा पीसीसी चीफ सैकिंड बिहेवियर डिसऑर्डर के मरीज हैं
पायलट ने कहा कि हमारे पास कहने को बहुत कुछ है. सरकार दोबारा बन सकती है, लेकिन सरकार दोबारा तभी बनेगी, जब आप लोग मन बना लोगे. उन्होंने कहा कि हम सब लोग जो कथित रूप से नेता हैं, हम यहां थोड़ा बहुत तो टोना-टानी करते रहेंगे. यह राजनीति में चलता है, लेकिन मुद्दे, सिद्धांत हम पहले भी उठाते रहे और आप लोग भी उठाओगे, तो सरकार दोबारा बनेगी. उन्होंने कहा कि हम जैसे नेताओं को भी यहां जयपुर में भाषण देने से काम नहीं चलेगा, हम भी जाएंगे क्षेत्र में और आपको भी जमीन तैयार करनी है.
पायलट ने कहा कि भाजपा के पास कुछ नहीं है, वह केवल इंतजार कर रहे हैं कि कैसे सत्ता का फल आकर हमारी झोली में गिर जाए. लेकिन यह होने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि जो हाल हिमाचल में हुआ, कर्नाटक में हुआ और भाजपा सुन ले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में तो भाजपा भी मानती है कि हमारी पार नहीं पड़ेगी. रह गया राजस्थान और राजस्थान में अगर हम दोबारा सरकार बनाते हैं, तो 2024 में भाजपा के पास कुछ नहीं बचेगा.