जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 27 जून से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को किसान कर्ज माफी, लॉ एंड ऑर्डर और पेयजल जैसे मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. इनमें बजरी का अवैध खनन आग में घी का काम करेगा. ऐसे में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 27 जून से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस विधानसभा में जनता के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी.
पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का वह हर संभव प्रयास करेगी. वहीं विपक्ष के हमलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि विपक्ष कोई सकारात्मक पक्ष लेकर आए, जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर वह अपनी बात विधानसभा में रखें, हम उनका स्वागत करते हैं.
संगठन को लेकर बोले पायलट, हर जगह बदलाव होता है बेहतरी के लिए
वहीं राजस्थान कांग्रेस के संगठन में बदलाव को लेकर सवाल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि संगठन चाहे कोई सा भी हो, लेकिन बदलाव उसमें एक सतत प्रक्रिया होती है. बदलाव के जरिए ही जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उन्हें संगठन में जगह मिलती है. ऐसे में हर संगठन में बदलाव होता रहता है. यह एक सतत प्रक्रिया है.