जयपुर. सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा पांचवा दिन सोमवार को बड़ी सभा के बाद समाप्त हुई. पायलट ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 15 दिन में उनकी मांगों को पूरा करें, नहीं तो इस बार वह गांधीवादी तरीके की जगह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. भले ही पार्टी इसे सचिन की व्यक्तिगत यात्रा बताएं, लेकिन सभा में जिस तरह से राजस्थान कांग्रेस के दो अध्यक्ष, एक पूर्व नेता प्रतिपक्ष, एक पूर्व स्पीकर, दो मंत्री समेत 15 विधायक मौजूद रहे, उससे तो लग रहा था कि पायलट के मंच पर जो नेता मौजूद थे. वह केवल कांग्रेसी ही नहीं बल्कि लंबे समय तक कांग्रेस को राजस्थान में चलाने वाले नेता थे.
पायलट ने छुए नारायण सिंह के पैरः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह सभा में देरी से पहुंचे, लेकिन जैसे ही वे सभा में पहुंचे, सचिन पायलट ने मंच पर ही पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. नारायण सिंह ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और मंच पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सचिन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो काम आप लोगों ने किया वह सराहनीय और देश हित में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अमित शाह कर्नाटक में बहुमत से जीतने की बात करते रहे, पर ऐसा हुआ नहीं. इसी तरह प्रदेश में कांग्रेस नेता कहते हैं, रिपीट करेंगे. लेकिन इसका क्या आधार है. अगर समझदारी से काम नहीं लिया, तो कांग्रेस को नुकसान होगा. इसलिए सब मिलकर पायलट को कंधे से कंधा मिलाकर मजबूत करें.
पढ़ेंः सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, 3 मांगे नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन
पायलट बोले-अनुशासनहीनता की बात करने वाले अपने गिरेबान में झांकेंः पायलट ने मंच से उनके कार्यक्रमों को अनुशासनहीनता का नाम देने वाले नेताओं पर भी करारा प्रहार किया. पायलट ने 25 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता की बात करने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि अनुशासन हमने तोड़ा या किसी और ने. हम तो बिना पद के, गाली खाकर, खून के घूंट पी पीकर, जनता में जाकर संगठन का काम कर रहे हैं. आप मलाई खाकर, गाली दे देकर हमको बदनाम करने का काम कर रहे हो.
पढ़ेंः मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का सनसनीखेज आरोप, भाजपा विधायकों को कितने में खरीदा, मेरे पास हैं सुबूत
कांग्रेस में रहकर ही छाती पर दलेंगे मूंग-भाकरः सचिन समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने भी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना लगाया. भाकर ने कहा कि चुनावों में 6 महीने बचे हैं. मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बोल दें कि मैंने झूठे आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात करते हैं और हर मंच पर सचिन पायलट पर निशाना लगाते हैं. उनका एक ही मकसद है कि पायलट और मंच पर बैठे लोग पार्टी छोड़कर चले जाएं और हमारे लोग पीछे से राज करें. भाकर ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी हमारे पूर्वजों ने खड़ी की है. हमारे दादा-परदादा ने वोट देकर इस पार्टी को बनाया है. हम कहीं नहीं जाएंगे. यहीं छाती पर मूंग दलेंगे. भाकर ने पेपर लीक मामले में मंत्री सुभाष गर्ग को निशाने पर लेते हुए कहा कि पेपर लीक किसने किया? पेपर लीक करने वाली संस्था राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोग ही पेपर लीक करने में शामिल हैं.
पढ़ेंः सरकार पर मंत्री गुढ़ा के आरोपों पर बीजेपी बोली, अगर सीएम गहलोत में थोड़ी नैतिकता है तो दें इस्तीफा
ये कांग्रेस के नेता रहे मौजूदः पायलट के साथ मंच पर विधायक मुकेश भाकर, गिर्राज मलिंगा, इंद्राज गुर्जर, पूर्व स्पीकर और विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मंत्री हेमाराम, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी बैरवा, वेद सोलंकी, सुरेश मोदी, हरीश मीणा, रामनिवास गावड़िया, राकेश पारीक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे.