ETV Bharat / state

जयपुर : RUHS और SMS अस्पताल में तैयार किए गए 'राउंड द क्लॉक' कंट्रोल रूम, बेड और ऑक्सीजन संबंधी शिकायतों का होगा समाधान - ऑक्सीजन संबंधी शिकायत

राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आरयूएचएस और एसएमएस अस्पताल में राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इन कंट्रोल रूम के माध्यम से बेड की उपलब्धता और ऑक्सीजन संबंधी शिकायतों का समाधान किया जाएगा.

Round the clock control room, RUHS hospital in Jaipur
RUHS और SMS अस्पताल में तैयार किए गए 'राउंड द क्लॉक' कंट्रोल रूम
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:16 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आरयूएचएस और एसएमएस अस्पताल में राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिले में वर्तमान में कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि को देखते हुए आदेश जारी कर आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर जयपुर एवं सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन में 'राउण्ड द क्लाॅक' कंट्रोल रूम बनाए हैं.

आरयूएचएस अस्पताल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0141-2792251 और 0141-2922281 हैं. इसी प्रकार चरक भवन, सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0141-2569898 और 0141-2569899 है.

जारी आदेशों के अनुसार दोनों कंट्रोल रूम पर सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे एवं रात्रि 10 बजे से फिर सुबह 6 बजे तक तीन पारियों में चलेंगे. वरिष्ठ आरएएस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आरयूएचएस में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रभारी महाप्रबंधन राजकाॅम इंफ्रो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर कनिष्क सैनी हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिलीं भरतपुर सांसद, सरकारी वेंटिलेटर के दुरुपयोग मामले में जांच की मांग की

इसी प्रकार एसएमएस अस्पलात चरक भवन में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी उप शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर गोपाल सिंह रहेंगे. दोनों कंट्रोल रूम पर एक-एक आरक्षित टीम भी लगाई गई है. आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी और कार्मिक कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों जैसे बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सप्लाई और दवाइयों की आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी यहां.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आरयूएचएस और एसएमएस अस्पताल में राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिले में वर्तमान में कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि को देखते हुए आदेश जारी कर आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर जयपुर एवं सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन में 'राउण्ड द क्लाॅक' कंट्रोल रूम बनाए हैं.

आरयूएचएस अस्पताल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0141-2792251 और 0141-2922281 हैं. इसी प्रकार चरक भवन, सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0141-2569898 और 0141-2569899 है.

जारी आदेशों के अनुसार दोनों कंट्रोल रूम पर सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे एवं रात्रि 10 बजे से फिर सुबह 6 बजे तक तीन पारियों में चलेंगे. वरिष्ठ आरएएस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आरयूएचएस में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रभारी महाप्रबंधन राजकाॅम इंफ्रो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर कनिष्क सैनी हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिलीं भरतपुर सांसद, सरकारी वेंटिलेटर के दुरुपयोग मामले में जांच की मांग की

इसी प्रकार एसएमएस अस्पलात चरक भवन में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी उप शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर गोपाल सिंह रहेंगे. दोनों कंट्रोल रूम पर एक-एक आरक्षित टीम भी लगाई गई है. आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी और कार्मिक कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों जैसे बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सप्लाई और दवाइयों की आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी यहां.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.