ETV Bharat / state

लक्खी मेला : अतिरिक्त बसों का किया संचालन, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा - लक्खी मेला

खाटू श्याम लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड, विद्याधर नगर डिपो, श्रीमाधोपुर डिपो और सीकर डिपो पर 250 से अधिक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है.

Rajasthan Roadways News, जयपुर न्यूज
रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का किया संचालन
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर. खाटू श्याम लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है. जिससे यात्रियों को खाटू श्याम मेले में जाने के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए हर 5 मिनट में खाटू श्याम जी के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड से रोडवेज की बसें संचालित की जा रही है.

रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का किया संचालन

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड, विद्याधर नगर डिपो, श्रीमाधोपुर डिपो और सीकर डिपो पर 250 से अधिक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. साथ ही इन बस स्टैंडों पर टिकट विंडो और मोबाइल टिकट की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. जिससे यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़े और यात्री आसानी से टिकट ले सकेंगे.

रोडवेज प्रशासन की ओर से खाटू श्याम जाने वाले भक्त सीधे ही बसों में सवार होकर टिकट भी ले सकते हैं. रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत किराया कम लिया जा रहा है. वहीं वृद्धजनों के लिए भी किराए में 30 प्रतिशत की छूट रखी गई है. खाटू श्याम के लिए बड़ी संख्या में भक्त सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों में बैठकर जा रहे हैं. इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया है. जिससे यात्री तुरंत जानकारी लेकर आसानी से यात्रा कर सकें.

पढ़ें- झुंझुनू : 372 वीं निशान पदयात्रा खाटू धाम के लिए रवाना, जगह-जगह स्वागत

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों को गुमराह करने वाले लपकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. जिससे यात्रियों को गुमराह करने वाले लपके गिरोह से बचाया जा सके. यह लपका गिरोह निजी बस माफिया द्वारा सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर खड़े रहकर यात्रियों को गुमराह करते हैं. लपका गिरोह यात्रियों को लालच देकर निजी बसों में यात्रा करवा कर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. रोडवेज का यात्री किसी ठगी का शिकार नहीं हो, उसको ध्यान में रखकर रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की है.

जयपुर. खाटू श्याम लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है. जिससे यात्रियों को खाटू श्याम मेले में जाने के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए हर 5 मिनट में खाटू श्याम जी के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड से रोडवेज की बसें संचालित की जा रही है.

रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का किया संचालन

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड, विद्याधर नगर डिपो, श्रीमाधोपुर डिपो और सीकर डिपो पर 250 से अधिक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. साथ ही इन बस स्टैंडों पर टिकट विंडो और मोबाइल टिकट की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. जिससे यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़े और यात्री आसानी से टिकट ले सकेंगे.

रोडवेज प्रशासन की ओर से खाटू श्याम जाने वाले भक्त सीधे ही बसों में सवार होकर टिकट भी ले सकते हैं. रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत किराया कम लिया जा रहा है. वहीं वृद्धजनों के लिए भी किराए में 30 प्रतिशत की छूट रखी गई है. खाटू श्याम के लिए बड़ी संख्या में भक्त सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों में बैठकर जा रहे हैं. इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया है. जिससे यात्री तुरंत जानकारी लेकर आसानी से यात्रा कर सकें.

पढ़ें- झुंझुनू : 372 वीं निशान पदयात्रा खाटू धाम के लिए रवाना, जगह-जगह स्वागत

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों को गुमराह करने वाले लपकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. जिससे यात्रियों को गुमराह करने वाले लपके गिरोह से बचाया जा सके. यह लपका गिरोह निजी बस माफिया द्वारा सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर खड़े रहकर यात्रियों को गुमराह करते हैं. लपका गिरोह यात्रियों को लालच देकर निजी बसों में यात्रा करवा कर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. रोडवेज का यात्री किसी ठगी का शिकार नहीं हो, उसको ध्यान में रखकर रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.